अक्षय कुमार की 'सरफिरा' का संघर्ष जारी, बॉक्स ऑफिस पर अब इस फिल्म से होगा सामना
अक्षय कुमार, राधिका मदान और परेश रावल जैसे दिग्गज सितारों की उम्दा अदाकारी से सजी फिल्म 'सरफिरा' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज का एक सप्ताह पूरा हो गया है और यह शुरुआत से दर्शकों के लिए तरस रही है। पिछले कुछ दिनों से फिल्म की दैनिक कमाई में गिरावट जारी है। अब 'सरफिरा' की कमाई के सातवें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
सातवें दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सरफिरा' ने रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18.80 करोड़ रुपये हो गया है। 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में सीमा बिस्वास भी हैं। 'सरफिरा' अभिनेता सूर्या की सुपरहिट फिल्म 'सोरारई पोटरू' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा ने किया है। अरुणा भाटिया, विक्रम मल्होत्रा, ज्योतिका और सूर्या इसके निर्माता हैं।
सिनेमाघरों में लगी हुई हैं ये फिल्में
बॉक्स ऑफिस पर 'सरफिरा' का सामना कमल हासन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'इंडियन 2' से हो रहा है। इसके अलावा लक्ष्य लालवानी की फिल्म 'किल' भी इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज' भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। आनंद तिवारी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, वहीं करण जौहर इसके निर्माता हैं। नेहा धूपिया भी फिल्म का हिस्सा हैं।