
बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' की बादशाहत बरकरार, 'द डिप्लोमैट' ने निकाला अपना बजट
क्या है खबर?
अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी थी।
फिल्म की कहानी और इसमें विक्की के अभिनय ने न सिर्फ हिंदी भाषी दर्शकों का, बल्कि साउथ में भी दर्शकों का दिल जीत लिया है।
फिल्म पहले ही दिन से नए-नए रिकॉर्ड बना रही है और अब तक कई बड़ी फिल्मों काे बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा चुकी है।
आइए 'छावा' और फिल्म 'द डिप्लोमैट' की कुल कमाई जानें।
फिल्म
36वें दिन 'छावा' ने कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'छावा' ने 36वें दिन 2.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ इसकी 36 दिनों की कुल कमाई अब 574.95 करोड़ रुपये हो गई है।
'छावा' हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है। हालांकि फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई है, इसके बावजूद ये हर दिन देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 'पुष्पा 2' को पछाड़ रही है।
35वें दिन इस फिल्म ने 2.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
बजट
130 करोड़ रुपये है फिल्म का बजट
इस ऐतिहासिक एक्शन फिल्म में विक्की के अलावा रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना ने अहम किरदार निभाया है। ये फिल्म पिछले एक महीने से ज्यादा समय से सिनेमाघरों में दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है।
130 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत से कई गुना ज्यादा मुनाफा बटोर लिया है।
'छावा' छत्रपति वीर संभाजी महाराज की वीरता की कहानी पर आधारित है।
विक्की ने इस फिल्म में वीर संभाजी महाराज का किरदार निभाया है।
द डिप्लोमैट
'द डिप्लोमैट' की कमाई जानिए
उधर जॉन की फिल्म 'द डिप्लोमैट' 14 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हुई थी।
फिल्म को सिनेमाघरों में आए अब 8 दिन हो गए हैं और धीमी रफ्तार के बावजूद इस फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया है।
फिल्म ने 8वें दिन 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और इसी के साथ भारत में इसकी कुल कमाई 20.40 करोड़ रुपये हो गई है। इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये है।
तुमको मेरी कसम
'तुमको मेरी कसम' पहले ही दिन लाखों में सिमटी
21 मार्च को रिलीज हुई फिल्म 'तुमको मेरी कसम' पहले दिन एक अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही। अदा शर्मा और इश्वाक सिंह की इस फिल्म का पहले दिन का कारोबार काफी कम रहा।
ईशा देओल और अनुपम खेर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन महज 15 लाख रुपये कमाए हैं।
विक्रम भट्ट ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और फिल्म का बजट 12 करोड़ रुपये है।