जन्मदिन विशेष: विक्की कौशल अब इन फिल्मों में दिखाएंगे अपने शानदार अभिनय का कमाल
विक्की कौशल बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लेते हैं। 2015 में 'मसान' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले विक्की ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 16 मई, 1988 को अभिनेता का जन्म मशहूर एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल के घर हुआ था। आइए आज अभिनेता के 35वें जन्मदिन के मौके पर उनकी आने वाली फिल्मों पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा अब तक का सफर
विक्की अभिनेता बनने से पहले इंजीनियर थे। उन्होंने बीटेक के बाद 2012 में अभिनय की दुनिया में आने का फैसला किया। इसके बाद अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से उन्होंने सहायक निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत की और छोटी सी भूमिका भी निभाई। 2015 में उनके हाथ 'मसान' लगी, जो उनके करियर के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुई। इसके बाद उन्हें 'रमन राघव', 'राजी', 'संजू', 'उरी' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम करने का मौका मिला।
जरा हटके जरा बचके
विक्की की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का हाल ही में टीजर जारी कर फिल्म का ऐलान किया गया था। इस फिल्म में अभिनेता सारा अली खान के साथ नजर आएंगे, जिसका ट्रेलर भी सामने आ गया है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार सारा और विक्की जोड़ी देखने को मिली है। यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिस दिन पहले शाहरुख खान की 'जवान' रिलीज होने वाली थी।
द ग्रेट इंडियन फैमिली
विक्की सारा के अलावा पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के साथ भी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। दोनों की जोड़ी पारिवारिक कॉमेडी 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में देखने को मिलेगी, जिसकी कहानी एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के निर्माताओं की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन खबरें सामने आने के बाद से ही अभिनेता के प्रशंसक काफी उत्सुक हो गए हैं।
सैम बहादुर
फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित फिल्म 'सैम बहादुर' पर विक्की पिछले काफी समय से काम कर रहे थे। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में फील्ड मार्शल के अनसुने किस्से देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में विक्की के साथ फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और अब यह 1 दिसंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है।
मेरे महबूब मेरे सनम
आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेरे महबूब मेरे सनम' में विक्की तृप्ति डामरी और एमी विर्क के साथ नजर आएंगे। निर्माता करण जौहर ने कुछ समय पहले इस रोमांस कॉमेडी फिल्म की घोषणा की थी और तब इसे 'रौला' कहा जा रहा था, वहीं अब इसे 'मेरे महबूब मेरे सनम' नाम से बुलाया जा रहा है। हालांकि, फिल्म का नाम क्या होगा इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, वहीं यह फिल्म रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज होगा।