
'बैड न्यूज': निर्माताओं ने दर्शकों को दिया खास तोहफा, फिल्म की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त
क्या है खबर?
विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। तृप्ति डिमरी और एमी विर्क ने भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
अब निर्माताओं ने दर्शकों को खास तोहफा दिया है। दरअसल, 'बैड न्यूज' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है।
टिकट बुक करने के लिए आपको 'BADNEWZ' कोड का इस्तेमाल करना होगा। निर्माताओं ने नया पोस्टर साझा कर इस खबर की जानकारी दी है।
बैड न्यूज
आनंत तिवारी ने किया है फिल्म का निर्देशन
'बैड न्यूज' का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है, वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। नेहा धूपिया, शीबा चड्डा, नेहा शर्मा और अनन्या पांडे जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
'बैड न्यूज' की कहानी 'हीट्रोपैटर्नल सुपरफेकेंडेशन' नाम की एक दुर्लभ गर्भावस्था पर आधारित है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'बैड न्यूड' ने अब तक 33.2 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। यह फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Get your mehboob & sanam for double the entertainment! 😍
— Dharma Productions (@DharmaMovies) July 22, 2024
Experience #BadNewz together by using the @bookmyshow code!🍿
IN CINEMAS NOW, book your tickets - https://t.co/1MGCJ5e9fY
(T&C APPLY) pic.twitter.com/KxnX1u2v4N