
विक्की कौशल की आगामी फिल्म इस दिन होगी रिलीज, जल्द होगा शीर्षक का ऐलान
क्या है खबर?
विक्की कौशल आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे।
'सैम बहादुर' के अलावा वह अपनी एक अन्य फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसके शीर्षक का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।
इसके निर्देशक का जिम्मा आनंद तिवारी ने लिया है, जबकि यह फिल्म हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्वा मेहता और अमृतपाल सिंह बिंद्रा निर्मित है।
शुक्रवार को निर्माताओं ने ऐलान किया कि यह फिल्म 25 अगस्त, 2023 को दस्तक देगी।
विक्की
करण और अमेजन प्राइम वीडियो ने मिलाया हाथ
इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और पंजाबी गायक-अभिनेता एमी विर्क भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इसके निर्माण के लिए निर्माताओं ने OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो से हाथ मिलाया है।
सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की इन दोनों फिल्मों से अलग 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में भी दिखेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
VICKY KAUSHAL - AMMY VIRK - TRIPTII DIMRI: RELEASE DATE… #AmazonPrimeVideo and#DharmaProductions’ new film [not titled yet] - starring #VickyKaushal, #AmmyVirk and #TriptiiDimri - to release in *cinemas* on 25 Aug 2023… Directed by #AnandTiwari. pic.twitter.com/xnZ6zDiWMN
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 3, 2023