अंकिता और सुशांत के रिश्ते पर विक्की जैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे खामियाजा भुगतना पड़ा
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं।
उन्हें आजकल अपने पति-व्यवसायी विक्की जैन के साथ सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में देखा जा रहा है। शुरुआत से दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं।
इस दौरान अंकिता कई बार अपने पूर्व प्रेमी और दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का नाम ले चुकी हैं।
अब इस बीच विक्की ने अंकिता और सुशांत रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है।
बयान
अंकिता ने विक्की से मांगी माफी
विक्की ने अंकिता से कहा, "मैं हमेशा आपके परिवार के साथ खड़ा रहा हूं। जब मैं आपकी जिंदगी में आया, तब चारों तरफ सुशांत और आपके रिश्ते की चर्चा थी। मुझे उन सभी जीजों का खामियाजा भुगतना पड़ा। मैंने वो सब भी खुद भी ले लिया था। अगर आपको मुझसे इतनी परेशानी थी तो आपने शादी क्यों की? मुझसे शादी करना का फैसला आपका था।"
विक्की की यह बातें सुनने के बाद अंकिता ने अपने पति से माफी मांगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Some people thinks #VickyJain is correct bcs he is trying to protect his family repo.
— LiveKhabri❄ (@theLiveKhabri) January 14, 2024
On other side, Some thinks he is wrong bcs he still defending his behavior instead of consoling #AnkitaLokhande
Aap konse side ho ??
🔁RT for #Vicky / ♥ Love For #Ankita
Follow Me pls🙏#BB17 pic.twitter.com/f5UHY8uTxy