
विक्की कौशल और कियारा आडवाणी ने शुरू की 'मिस्टर लेले' की शूटिंग
क्या है खबर?
कियारा आडवाणी और विक्की कौशल एक बार फिर चर्चा में हैं और हों भी क्यों ना, दोनों दोबारा पर्दे पर साथ जो नजर आने वाले हैं।
इससे पहले कियारा और विक्की को फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में साथ देखा गया था और अब वे फिल्म 'मिस्टर लेले' में अपनी केमिस्ट्री से फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
दोनों ने शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
जानकारी
मुंबई में बीते हफ्ते शुरू हो गई थी फिल्म की शूटिंग
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल और कियारा आडवाणी ने बीते हफ्ते ही 'मिस्टर लेले' की शूटिंग शुरू की है।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखने के बाद फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में ही की जा रही है। कोरोना की स्थिति देखने के बाद फिल्म की शूटिंग के लिए अन्य स्थानों की ओर रुख किया जाएगा।
इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगी। इसमें विक्की एक महाराष्ट्रियन किरदार निभाने वाले हैं।
इनकार
विक्की से पहले वरुण धवन थे 'मिस्टर लेले' के हीरो
'मिस्टर लेले' के लिए निर्माताओं की पहली पसंद वरुण धवन थे। फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद खबर आई कि फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है।
फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान ने ट्वीट कर लिखा था, 'करण, वरुण और मैंने फिल्म की शूटिंग को स्थगित करने का फैसला किया है। यह एक ऐसी स्क्रिप्ट है, जिसे हम सभी प्यार करते हैं और मुझे यकीन है कि जल्द ही हम इस पर वापस काम करेंगे।'
जोड़ी
पहली बार 'लस्ट स्टोरीज' के लिए साथ आए थे कियारा और विक्की
'मिस्टर लेले' विक्की और कियारा के अभिनय से सजी दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों को करण जौहर की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में साथ देखा गया था।
इसमें कियारा, विक्की की पत्नी के रोल में थीं। जहां फिल्म में कियारा का बोल्ड सीन चर्चा में रहा,वहीं, विक्की के साथ उनकी केमिस्ट्री भी दर्शकों को पसंद आई थी।
अब दोनों फिल्म 'मिस्टर लेले' लेकर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म के निर्माता भी करण जौहर ही हैं।
वर्कफ्रंट
ये हैं विक्की और कियारा की आने वाली फिल्में
विक्की जल्द ही पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के साथ विजय कृष्ण की एक फिल्म में नजर आएंगे। वह सरदार उधम सिंह की बायोपिक में भी काम कर रहे हैं।
विक्की निर्देशक आदित्य धर और रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म 'अश्वत्थामा' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।विक्की फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक का भी हिस्सा हैं।
दूसरी तरफ कियारा फिल्म 'भूल भुलैया 2' और 'जुग जुग जिओ' में नजर आने वाली हैं। वह फिल्म 'शेरशाह' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।