क्या रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैयान' का आएगा प्रीक्वल? निर्देशक टीजे ज्ञानवेल ने बताया
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'वेट्टैयान' को 10 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसके निर्देशन की कमान टीजे ज्ञानवेल ने संभाली है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 122.10 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। जहां एक और प्रशंसक रजनीकांत की 'वेट्टैयान' के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं, वहीं अब फिल्म के निर्देशक ज्ञानवेल ने बताया कि वह फिल्म का प्रीक्वल बनाने पर विचार कर रहे हैं।
निर्देशक ने कही ये बात
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मीडिया से बातचीत के दौरान, ज्ञानवेल ने बताया कि 'वेट्टैयान' की प्रीक्वल बन सकता है। उन्होंने कहा, "मैं फिल्म की प्रीक्वल बनाने पर विचार कर रहा हूं। प्रीक्वल में फिल्म की पहले दिन कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में यह बताया जाएगा कि कैसे एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बन गया। फहाद फासिल का एक चोर से पुलिस में परिवर्तन और कहानी के अन्य पहलू, फिल्म में सब दिखाया जाएगा।"
रजनीकांत और अमिताभ ने 33 साल बाद फिर किया साथ काम
रजनीकांत और अमिताभ के अलावा 'वेट्टैयान' में फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह और दशहरा विजयन ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। फिल्म को लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। 'वेट्टैयान' के जरिए रजनीकांत और अमिताभ ने लगभग 33 साल बाद फिर साथ काम किया है। अमिताभ और रजनीकांत इससे पहले 1991 में आई फिल्म 'हम' में दिखाई दिए थे। यह फिल्म इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है।