
दिग्गज मलयालम अभिनेता टीपी माधवन नहीं रहे, 88 की उम्र में ली आखिरी सांस
क्या है खबर?
मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मलयालम सिनेमा के मशहूर अभिनेता टीपी माधवन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
आज यानी 9 अक्टूबर को 88 साल की उम्र में कोल्लम के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 अक्टूबर को अभिनेता का अंतिम संस्कार होगा। माधवन के निधन से दक्षिण भारतीय सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है।
दुखद
पेट से जुड़ीं बीमारियों से जूझ रहे थे अभिनेता
रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता पेट से संबंधित बीमारियों के कारण वेंटिलेटर पर थे। उनका अंतिम संस्कार तिरुवनंतपुरम के शांति कवदम में होगा।
माधवन के परिवार में अब उनके बेटे राजा कृष्ण मेनन और बेटी देविका हैं। अभिनेता ने अपने अंतिम दिन पठानपुरम के गांधी भवन में बिताए।
कुछ साल पहले माधवन को भूलने की बीमारी का पता चलने के बाद उन्होंने अपना अभिनय करियर खत्म कर दिया था। यही नहीं, वह 2015 से स्ट्रोक का इलाज भी करवा रहे थे।
सफरनामा
600 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
माधवन ने अपने सफल करियर के दौरान उन्होंने 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत खलनायक के तौर पर की थी, लेकिन बाद में वह हास्य भूमिकाएं कर खूब लोकप्रिय हो गए।
माधवन कई टीवी धारावाहिकों में भी दिखे। भारतीय फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए उन्हें प्रेम नजीर और रामू करायत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
माधवन ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के पहले महासचिव के रूप में भी काम किया।