बंगाली अभिनेता मनोज मित्रा का निधन, 85 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
बंगाली सिनेमा के अनुभवी अभिनेता मनोज मित्रा का निधन हो गया है। उन्होंने 85 साल की उम्र में हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। मित्रा पिछले लंबे समय से उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। उनको सांस लेने में कठिनाई और सोडियम और पोटेशियम के स्तर में असंतुलन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, आज सुबह उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्होंने सुबह करीब 8:50 बजे अंतिम सांस ली।
इन फिल्मों में किया था काम
22 दिसंबर, 1938 को धूलिहार (उस वक्त अविभाजित बंगाल) में जन्मे मित्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1957 में कोलकाता के थिएटर दृश्य से की थी। उन्होंने 1979 में बड़े पर्दे का रुख किया और बंगाली सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। मित्रा ने तपन सिन्हा की फिल्म 'बंचरामेर बागान', सत्यजीत रे की 'घरे बाइरे' और 'गणशत्रु' जैसी फिल्मों में काम किया और प्रशंसकों के बीच बेहद अलग पहचान बनाई।