
टीवी अभिनेत्री वीना कपूर की नहीं हुई हत्या, खुद सामने आकर बताया सच
क्या है खबर?
कुछ दिन पहले टीवी अभिनेत्री वीना कपूर की हत्या की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया था।
खबर आई थी कि संपत्ति विवाद को लेकर उनके छोटे बेटे ने उनकी हत्या कर दी है। इस घटना से हर कोई स्तब्ध रह गया था।
हालांकि, अब एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है।
वीना ने खुद सामने आकर कहा है कि वह जीवित हैं। उन्होंने उनके मरने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है।
शिकायत
अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
वीना ने समाचार एजेंसी ANI से कहा कि वह लोगों से अपील करती हैं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। वह जीवित हैं और सही सलामत हैं।
उन्होंने बताया, "जिसकी हत्या हुई है उसका नाम भी वीना था, पर मैं वो वीना नहीं हूं। मैं भी अपने बेटे के साथ रहती हूं इसलिए लोगों को लगा कि मेरी ही हत्या हुई है।"
इस अफवाह के कारण उनका मानसिक उत्पीड़न हुआ है, इसलिए उन्होंने FIR दर्ज कराई है।
परेशानी
अफवाह के कारण उठानी पड़ रही थी मानसिक परेशानी
वीना ने कुछ वेबसाइट्स के खिलाफ एक बुजुर्ग औरत की हत्या की खबर में उनकी तस्वीरें इस्तेमाल करने के लिए मुकदमा दर्ज कराया है।
इन खबरों की वजह से उन्हें मानसिक तकलीफ उठानी पड़ रही थी।
उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों के फोन आ रहे थे जिसकी वजह से उनका मन खराब हो जाता था। वह काम पर भी ध्यान नहीं दे पा रही थीं।
उनके बेटे ने भी कहा कि ऐसी खबरें देखकर वह हैरान थे।
ट्विटर पोस्ट
"मैं वो वीना नहीं हूं"
#WATCH | "If I don't file a complaint now, it will continue to happen with others. It is mental harassment...".
— ANI (@ANI) December 15, 2022
Actress Veena Kapoor reaches the Police station to file FIR against those who spread rumours of her murder by her own son. pic.twitter.com/AcBeSo1rwM
मामला
जुहू में रहने वाली महिला की बेटे ने की थी हत्या
शनिवार को मुंबई के जुहू में एक बुजुर्ग महिला की उसके बेटे ने संपत्ति विवाद में हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने शव को एक प्लास्टिक के बैग में डालकर माथेरान जाकर फेक दिया था।
मामला तब सामने आया जब अमेरीका में रहने वाले महिला के बड़े बेटे ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की। जब उनसे संपर्क नहीं हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत की।
जब आरोपी बेटे को पुलिस ने पकड़ा तो उनसे अपना जुर्म कबूल लिया।
नीतू कोहली
अभिनेत्री नीतू कोहली ने भी जताया था दुख
'गुंडे', 'सुल्तान' और 'भारत' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं नीलू कोहली ने इंस्टाग्राम पर पूरी घटना को बयान कर दुख जताया था।
उन्होंने लिखा था, 'वीना जी, आप बेहतर की हकदार थीं। मेरा दिल टूट गया है। आपके लिए यह पोस्ट लिख रही हूं, क्या बोलूं? मेरे पास शब्द नहीं हैं।'
उन्होंने वीना के बारे में एक न्यूज पोर्टल से भी बातचीत की थी। टीवी शो 'मेरी भाभी' में उन्होंने उनके साथ करीब पांच साल तक काम किया है।