
भंसाली की 'हीरा मंडी' में हुई दिग्गज अभिनेत्री मुमताज की एंट्री
क्या है खबर?
आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के रिलीज से काफी पहले संजय लीला भंसाली ने वेब सीरीज 'हीरा मंडी' की घोषणा की थी। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी जैसे कलाकार नजर आएंगे।
अब चर्चा है कि दिग्गज अभिनेत्री मुमताज भी शो की कास्ट में शामिल हो गई हैं। हाल ही में मनीषा ने भंसाली और मुमताज के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद कयास लग रहे थे कि मुमताज भी 'हीरा मंडी' में दिखेंगी।
मुमताज
पहले एपिसोड में नजर आएंगी मुमताज
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, इन अटकलों की अब पुष्टि हो गई है। खबर के अनुसार, मुमताज ने 'हीरा मंडी' की कास्ट जॉइन कर ली है।
हालांकि, खबर है कि मुमताज शो के सिर्फ पहले ही एपिसोड में नजर आएंगी। एक ही एपिसोड में नजर आने के बावजूद मुमताज का किरदार प्लॉट का अहम हिस्सा है। इस एपिसोड में उनका लंबा स्क्रीन स्पेस होगा। सूत्रों के अनुसार यह कैमियो नहीं है, बल्कि कहानी का हिस्सा है।
नेटफ्लिक्स
200 करोड़ रुपये में नेटफ्लिक्स बना रहा 'हीरा मंडी'
रिपोर्ट के मुताबिक, भंसाली सीरीज के हर एपिसोड का निर्देशन नहीं करेंगे। वह कुछ एपिसोड पर ही काम करेंगे।
खबरों के मुताबिक, इस सीरीज को नेटफ्लिक्स ने करीब 200 करोड़ रुपये का बजट दिया है। इसके निर्देशन के लिए भंसाली ने करीब 60 करोड़ रुपये की फीस ली है।
शो की स्टारकास्ट में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, हुमा कुरैशी, रिचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और अब मुमताज शामिल हैं। शो में पुरुष कलाकारों के नाम फिलहाल स्पष्ट नहीं हैं।
खास बातें
फीचर फिल्म बनाना चाहते थे भंसाली
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक समय भंसाली 'हीरा मंडी' को फीचर फिल्म के तौर पर बनाना चाहते थे। हालांकि, इस योजना पर बात आगे नहीं बन पाई।
इस सीरीज में म्यूजिक की कमान कंपोजर इस्माइल दरबार संभाल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार भंसाली के साथ फिल्म 'देवदास' में काम किया था।
ऐसी चर्चा है कि इस सीरीज में 18 महिला कलाकारों की उपस्थिति होगी। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का काम पूरा होने के बाद भंसाली इस प्रोजेक्ट में लग गए हैं।
जानकारी
क्या होगा हीरा मंडी का प्लॉट?
'हीरा मंडी' में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखेंगी। यह नायिका केंद्रित वेब फिल्म होगी, जो भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान वेश्याओं और उनके अमीर ग्राहकों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। कई पुरुष अभिनेता भी इसमें मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे।
आगामी फिल्में
इन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं भंसाली
गंगूबाई काठियावाड़ी' के बाद भंसाली एक बार फिर आलिया के साथ काम कर रहे हैं। उनकी अगली फिल्म 'बैजू बावरा' में आलिया और रणवीर सिंह साथ नजर आएंगे। रणवीर की भंसाली के साथ यह चौथी फिल्म होगी। खबर है कि यह फिल्म 1952 की क्लासिक फिल्म 'बैजू बावरा' पर आधारित है।
बीते दिनों यह चर्चा भी थी कि भंसाली के एक नए प्रोजेक्ट में आदित्य रॉय कपूर और कृति सैनन दिखाई देंगे। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।