
'वीरे दी वेडिंग' के सीक्वल पर लगी मुहर, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
क्या है खबर?
साल 2018 में आई फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था। इसमें करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया जैसे अभिनेत्रियां नजर आई थीं।
फिल्म ने टिकट खिड़की पर 81.39 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब 'वीरे दी वेडिंग' के सीक्वल से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माता 'वीरे दी वेडिंग' का दूसरा भाग लाने की तैयारी कर रहे हैं।
वीरे दी वेडिंग 2
अगले साल तक शुरू होगी शूटिंग
'वीरे दी वेडिंग' की दूसरी किश्त पर काम शुरू हो चुका है। फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले साल तक निर्माता 'वीरे दी वेडिंग 2' की शूटिंग शुरू कर देंगे। आने वाले दिनों में जल्द इस खबर की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
फिलहाल 'वीरे दी वेडिंग 2' की कास्ट तय नहीं हुई है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे हिस्से में भी पहले भाग वाली स्टारकास्ट ही नजर आ सकती है।