
शाहरुख खान की फिल्म 'वीर-जारा' विदेशों में फिर हो रही रिलीज, तारीख भी आई सामने
क्या है खबर?
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म 'वीर-जारा' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। यह फिल्म 12 नवंबर, 2004 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 41.86 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया है।
लगभग 20 साल बाद हाल ही में 'वीर-जारा' को एक बार फिर भारत में रिलीज किया गया था, वहीं अब यह फिल्म फिर विदेशों में दस्तक देने जा रही है।
वीर-जारा
7 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'वीर-जारा' एक बार फिर 7 नवंबर, 2024 को विदेशों में रिलीज होने जा रही है।
इनमें उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया, सिंगापुर और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग जल्द शुरू हो जाएगी।
यह रि-रिलीज इसलिए खास है, क्योंकि यह पहली बार है जब 'ये हम आ गए हैं कहां' गाना फिल्म से जोड़ा गया है।
बता दें कि रानी मुखर्जी भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
VEER ZAARA GEARS UP FOR A RE-RELEASE ON NEARLY 600 CINEMA HALLS INTERNATIONALLY ON NOVEMBER 7!
— Himesh (@HimeshMankad) October 29, 2024
The #YashChopra-directed cult, #VeerZaara starring #ShahRukhKhan, #PreityZinta and #RaniMukerji gears up for a MASSIVE re-release internationally on November 7. #YRF to bring the film… pic.twitter.com/bus8CUj9wB