'वेदा' के निर्माताओं का दर्शकों को तोहफा, घटाए जॉन अब्राहम की फिल्म के टिकट के दाम
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की एक्शन से भरपूर फिल्म 'वेदा' से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह शुरुआत से लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए संघर्ष कर रही है। फिल्म की लाखों पिछले कुछ दिनों से लाखों में सिमटी हुई है। टिकट खिड़की पर फिल्म के खराब प्रदर्शन को देखते हुए अब निर्माताओं ने दर्शकों को खास तोहफा दिया है। दरअसल, फिल्म के निर्माताओं ने 'वेदा' के टिकट के दाम घटा दिए हैं।
निर्माताओं ने साझा किया वीडियो
ज़ी स्टूडियोज़ ने वीडियो साझा कर बताया कि फिल्म 'वेदा' की टिकट अब महज 150 और 99 रुपये में उपलब्ध होगी। हालांकि, यह ऑफर केवल आज (22 अगस्त) के लिए ही सीमित है। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी, तमन्ना भाटिया और आशीष विद्यार्थी ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'वेदा' ने अब तक 16.82 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।