
वरुण तेज की 'मटका' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख पाएंगे फिल्म
क्या है खबर?
वरुण तेज और नोरा फतेही की पैन इंडिया फिल्म 'मटका' को 14 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'मटका' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 2.31 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब 'मटका' अपनी OTT रिलीज को तैयार है, जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
मटका
इन भाषाओं में उपलब्ध होगी फिल्म
'मटका' का प्रीमियर 5 दिसंबर, 2024 से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है।
निर्माताओं ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'जोखिम, इनाम और जुआ- मटका वासु रिंगमास्टर है जो इन सब पर राज करता है।'
इस फिल्म को आप हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में देख सकते हैं।
करुणा कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'मटका' में मीनाक्षी चौधरी, किशोर, नवीन चंद्र और अजय घोष जैसे सितारों ने भी अभिनय किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
risk, reward & gamble - MATKA Vasu is the ringmaster who rules them all 👑#MatkaOnPrime, December 5 pic.twitter.com/Djsux1H6nJ
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 30, 2024