LOADING...
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी बनने वाले हैं माता-पिता, लिखा- अब तक की सबसे खूबसूरत भूमिका
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी बनने वाले हैं माता-पिता (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@itsmelavanya)

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी बनने वाले हैं माता-पिता, लिखा- अब तक की सबसे खूबसूरत भूमिका

May 06, 2025
01:06 pm

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से लावण्या त्रिपाठी की प्रेग्नेंसी की खबरें चल रही थीं। बताया जा रहा था कि लावण्या प्रेग्नेंट हैं, लेकिन न तो लावण्या और ना ही उनके पति वरुण तेज कोनिडेला ने इस खबर पर अपनी मोहर लगाई थी। अब खुद वरुण और लावण्या ने माता-पिता बनने की खबर सार्वजनिक कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।

पोस्ट

सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर

वरुण और लावण्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों बच्चे के मोजे पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जीवन की अब तक की सबसे खूबसूरत भूमिका। जल्द ही आ रहा है।' इस पोस्ट पर दक्षिण भारतीय सिनेमा के तमाम सितारे और प्रशंसक उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं। बता दें कि वरुण और लावण्या ने 1 नवंबर, 2023 को शादी की थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर