
वरुण शर्मा ने 'गारफील्ड' के हिंदी संस्करण में दी अपनी आवाज, जताई खुशी
क्या है खबर?
फिल्म 'द गारफील्ड' पिछले लंबे वक्त से लगातार चर्चा में हैं। यह फिल्म 24 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इस फिल्म को आप हिंदी के साथ अंग्रेजी और तमिल भाषाओं में 3D में देख सकते हैं।
अब इस फिल्म से जुड़ी एक ऐसी खबर सामन आई है, जिसे सुन प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे।
दरअसल, 'द गारफील्ड' के हिंदी संस्करण को बॉलीवुड अभिनेता वरुण शर्मा ने अपनी आवाज दी है।
वरुण
वरुण ने साझा किया वीडियो
वरुण ने इस खबर पर मुहर लगाते हुए एक वीडियो साझा किया है।
उन्होंने लिखा, 'हिंदी में मेरे बचपन के पसंदीदा एनिमेटेड किरदार 'गारफील्ड' की आवाज बनने को बेहद उत्साहित हूं। इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं। इस गर्मी 24 मई को सिनेमाघरों में अंग्रजी, हिंदी और तमिल में रिलीज होने वाली 'गारफील्ड मूवी' देखें। 3D में भी।'
आने वाले दिनों में वरुण फिल्म 'सब फर्स्ट क्लास' में दिखाई देंगे, जिसमें उनकी जोड़ी शहनाज गिल के साथ बनी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Super Excited to be the Voice for my childhood fav animated character “Garfield” in Hindi Kicked to be a part of the Cat Pack🔥😸
— Varun Sharma (@varunsharma90) April 9, 2024
This summer, watch Garfield Movie releasing exclusively in cinemas May 17 in English, Hindi & Tamil – Also in 3D! #Garfield ❤️ 🎬@SonyPictures… pic.twitter.com/ajh6ZtpWEz