
'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब' का गाना 'मेरी बगी मेरा घोड़ा' जारी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से अभिनेता वरुण शर्मा अपनी आगामी फिल्म 'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान सिमर प्रीत सिंह ने संभाली है।
वरुण के अलावा इस फिल्म में सनी सिंह, मनजोत और जस्सी गिल जैसे सितारे भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
अब निर्माताओं ने 'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब' का गाना 'मेरी बगी मेरा घोड़ा' जारी कर दिया है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
इस गाने को बाली ने आवाज दी है।
वाइल्ड वाइल्ड पंजाब
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिल्म का प्रीमियर 10 जुलाई, 2024 से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।
भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं। पत्रलेखा और इशिता राज जैसी अभिनेत्रियां भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
वरुण को आखिरी बार फिल्म 'तेरा क्या होगा लवली' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब दर्शक उनकी आगामी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Speed, swag, and squad goals! 🔥💯 #MeriBaggiMeraGhoda Song OUT NOW ⚡#WildWildPunjab Out on 10th July, only on Netflix.https://t.co/d8l8ZBX9GL@theofficialbali @Varunsharma90 @mesunnysingh @OyeManjot @jassiegill @patralekhaa9 @ishitarajhere #SimarpreetSingh @luv_ranjan… pic.twitter.com/vRLLg7dvPx
— T-Series (@TSeries) July 8, 2024