
शाहरुख खान के व्यक्तित्व को वरुण ग्रोवर ने कहा असली, सलमान को बता दिया AI किरदार
क्या है खबर?
'मसान' और 'दम लगा के हईशा' जैसी शानदार फिल्मों में अपने काम के लिए प्रशंसा पाने वाले गीतकार वरुण ग्रोवर सुर्खियां में बने हुए हैं।
दरअसल, वरुण शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काम करने को लेकर अपने विचार साझा कर रहे थे और इस दौरान उनका एक बयान चर्चा में आ गया।
वरुण ने शाहरुख के व्यक्तित्व को असली बता उनकी तारीफ की तो सलमान की शख्सियत को किसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) किरदार जैसा बता दिया।
बयान
सलमान की दुनिया को अपनी से नहीं जोड़ पाते वरुण
द लल्लनटॉप से बातचीत में वरुण से जब पूछा गया कि क्या वह शाहरुख और सलमान के साथ काम करेंगे तो उन्होंने बताया कि वह किंग खान की फिल्म 'फैन' और 'डंकी' के लिए गाने लिख चुके हैं।
उन्होंने मौका मिलने पर शाहरुख के साथ काम करने की इच्छा जताई, लेकिन सलमान को लेकर कहा कि उन दोनों की सिनेमा को लेकर पसंद मेल नहीं आती। ऐसे में वह सलमान की दुनिया को अपनी दुनिया से जोड़ नहीं पाते हैं।
विश्वास
सलमान के वास्तविक दुनिया में होना का वरुण को नहीं विश्वास
वरुण कहते हैं कि अगर शाहरुख से उनकी मुलाकात न होती तो भी वह जानते थे कि अभिनेता असली हैं, लेकिन सलमान को लेकर उन्हें लगता है कि वह केवल स्क्रीन पर हैं और वास्तविक दुनिया में उनका अस्तित्व नहीं।
उन्होंने कहा, "सलमान लगते हैं कि असल जिंदगी में नहीं हैं, जैसे वह AI द्वारा बनाए गए किरदार हैं। वो सामने दिख जाए तो ये भ्रम टूटेगा, लेकिन अभी विश्वास करना मुश्किल होगा कि वह स्क्रीन के बाहर भी हैं।"
तारीफ
आलिया भट्ट को बताया मेहनती
इस दौरान वरुण ने बताया कि वह आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'जिगरा' का हिस्सा हैं, जिसका निर्देशन वसन बाला कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "आलिया अद्भुत हैं और भूमिकाएं चुनने के मामले में बहुत बुद्धिमान हैं। उन्हें अपने किरदारों के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है और वह काफी मेहनती भी हैं।"
निर्माता का कहना है कि आलिया अपनी पहली फिल्म के बाद से अच्छी फिल्मों का चुनाव कर रही हैं। उनकी दूसरी ही फिल्म 'हाईवे' थी, जो शानदार थी।
शुरुआत
बतौर निर्देशक शुरुआत करने वाले हैं वरुण
वरुण गीतकार होने के साथ कॉमेडियन और फिल्म निर्माता भी हैं। उन्होंने 'बॉम्बे वेलवेट' और 'कला' में बतौर अभिनेता भी काम किया है।
अब वह फिल्म 'ऑल इंडिया रैंक' के साथ निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमाने वाले हैं, जिसका नाम पहले 'मां भगवतियां IIT कोचिंग' रखा गया था।
पहले यह फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन फिर इसकी रिलीज तारीख आगे बढ़ा दी गई। अब यह फिल्म 23 फरवरी को दर्शकों के बीच आएगी।