वरुण धवन अब साउथ की फिल्मों में पसारना चाहते हैं पांव, पसंदीदा निर्देशक भी बताए
बॉलीवुड की दुनिया से जुड़े कई सितारे साउथ की ओर रुख कर चुके हैं और कइयों ने तो अपनी शुरुआत ही दक्षिण भारतीय फिल्मों से की है। अब अभिनेता वरुण धवन का दिल भी साउथ की फिल्मों के लिए धड़कने लगा है। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी यह मंशा जाहिर की। इसी के साथ यह भी बताया कि उनके पसंदीदा निर्देशकों की सूची में किस-किस का नाम शुमार है। आइए जानते हैं वरुण ने क्या कुछ कहा।
लोकेश कनगराज हैं वरुण की पहली पसंद
वरुण ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखा था और पहली ही फिल्म से अपनी पहचान बना ली थी। हिंदी फिल्मों में रंग जमाने के बाद अब वरुण साउथ की ओर रुख करने को तैयार हैं। उन्होंने इंडिया टुडे को बताया, "अगर लोकेश कनगराज जैसे निर्देशक ने मेरे सामने किसी भूमिका की पेशकश की तो 100 फीसदी मैं उनके साथ तमिल फिल्म करूंगा। राजमौली या शंकर आपको ऑफर देंगे तो आप कैसे उनके साथ काम नहीं करेंगे?"
'कांतारा' की तारीफ करने से नहीं चूके वरुण
वरुण ने अपनी बातचीत के दौरान साउथ फिल्म 'कांतारा' की तारीफ के पुल भी बांधे, जो पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। उन्होंने कहा, "हमें 'कांतारा' जैसी शानदार फिल्म की सफलता से प्रेरणा लेनी चाहिए। मैं इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हूं।" बता दें कि 'कांतारा' 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के तीन हफ्तों के भीतर ही भारत में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
निर्देशक और स्क्रीन राइटर लोकेश कनागराज 'कैथी' और 'विक्रम' जैसी सुपर-डुपरहिट फिल्मों के निर्देशन की कमान संभाल चुके हैं। जल्द ही वह 'थलापति 67' की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसमें विजय, संजय दत्त और साई पल्लवी जैसे कई शानदार कलाकारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
बॉलीवुड के ये सितारे भी करेंगे साउथ में धमाका
कियारा आडवाणी साउथ के सुपरस्टार राम चरण तेजा के साथ फिल्म 'RC 15' में अपने अभिनय का जलवा दिखाएंगी। दीपिका पादुकोण निर्देशक नाग अश्विन के 'प्रोजेक्ट K' में दिखने वाली हैं। दूसरी तरफ संजय दत्त, लोकेश कनगराज की अगली फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने वाले हैं। सलमान खान को पिछली बार चिरंजीवी के साथ फिल्म 'गॉडफादर' में देखा गया था, वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' में दिखी थीं, जिसने दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी।
इन दो फिल्मों में नजर आएंगे वरुण
वरुण को जल्द ही निर्देशक दिनेश विजन की बहुचर्चित हॉरर फिल्म 'भेड़िया' में देखा जाएगा, जिसका निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। यह फिल्म 25 नवंबर को दर्शकों के बीच आने वाली है। वरुण ने निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'बवाल' में भी काम किया है, जिसमें उनकी जोड़ी जान्हवी कपूर के साथ बनी है। पिछली बार वरुण को फिल्म 'जुग जुग जियो' में देखा गया था, जिसे दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।