'VD18': कल से शुरू होगी शूटिंग, ऐसी होगी वरुण धवन की आगामी फिल्म
निर्देशक एटली कुमार इन दिनों शाहरुख खान की 'जवान' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा एटली ने अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है, जिसमें वरुण धवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी एटली की आगामी एक्शन-एंटरटेनर से जुड़ चुकी हैं। अब खबर है कि वरुण बुधवार (8 अगस्त) यानी कल से 'VD18' के प्रोमो वीडियो की शूटिंग मुंबई में शुरू करेंगे।
कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगे वरुण धवन
पिंकविला को एक करीबी सूत्र ने बताया, "वरुण कल मुंबई में फिल्म के प्रोमो की शूटिंग करेंगे और कुछ महत्वपूर्ण सीक्वेंस शूट के साथ शेड्यूल भी जोड़ेंगे। तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। निर्माता जल्द आधिकारिक घोषणा करेंगे। यह एक्शन और ड्रामा से भरपूर एक मनोरंजक प्रोमो होगा, जिसमें वरुण को पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाया जाएगा।" यह एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी, जिसका निर्माण एटली, मुराद खेतानी के साथ करेंगे।
2024 में रिलीज होगी फिल्म
पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान वरुण ने 'VD18' के बारे में अपना उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "मैं इस फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। यह एक एक्शन एंटरटेनर होगी। मैं बस अपना सब कुछ देने जा रहा हूं। फिल्म में आप मुझे अलग अवतार में देखेंगे।" गौरतलब है कि फिल्म 'VD18' 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म का सही नाम अभी तय नहीं हुआ है।