'बवाल' को मिल रहे प्यार के लिए वरुण ने जताया आभार, एटली ने भी की प्रशंसा
क्या है खबर?
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'बवाल' शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है।
फिल्म दर्शकों और समीक्षकों को पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
कई सितारों ने भी नितेश तिवारी की इस फिल्म की तारीफ की है। फिल्म को मिल रहीं बेहतरीन प्रतिक्रिया से गदगद वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर लोगों का आभार जताया है। उन्होंने इस फिल्म के प्रभाव पर भी बात कही।
खबर
अज्जू भैया ने माहौल बना दिया- वरुण
वरुण ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और एक लंबा नोट लिखा।
उन्होंने लिखा, 'अज्जू भइया ने माहौल बना दिया। 'बवाल' को अपने दिलों में जगह देने के लिए शुक्रिया। मेरी किसी भी फिल्म के लिए पहले कभी मुझे इतने सारे कॉल नहीं आए। फिल्म का लोगों पर जो प्रभाव पड़ रहा है, वह कमाल का है। यह फेक इमेज इंडस्ट्री पर आंखें खोलने वाली है। आज हम सब इसके शिकार हैं।"
प्रशंसा
उपन्यास की तरह लगती है फिल्म- एटली
समीक्षकों के साथ ही फिल्म जगत के लोग भी इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।
'जवान' के निर्देशक एटली ने ट्विटर पर फिल्म की टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'यह बेहतरीन कला है, जो उपन्यास की तरह लगती है। ऐसा लगा कि कोई उपन्यास पढ़ रहे हैं और उसकी कल्पना कर रहे हैं। वरुण धवन का प्रदर्शन शानदार है। जाह्नवी कपूर भी बेहतरीन रहीं। अमेजन प्राइम, नितेश तिवारी और फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू को बधाई।'
वरुण-एटली
एटली की अगली फिल्म में नजर आएंगे वरुण
एटली ने वरुण के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए भी हाथ मिलाया है।
यह 2016 की तमिल फिल्म 'थेरी' का रीमेक है। वरुण-एटली की फिल्म अगले साल मई में रिलीज होगी। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के होने की चर्चा है।
यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। फिल्म को काफी बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। इसमें एक्शन के अलावा इमोशन और ड्रामा भी खूब देखने को मिलेगा।
बवाल
ऐसी है 'बवाल'
फिल्म का मुख्य किरदार अजय है, जिसे अपनी छवि से बेहद प्यार है। शहर में अपनी अच्छी छवि बनाए रखने के लिए वह झूठ पर झूठ बोलता है।
शहर की खूबसूरत लड़की निशा से शादी भी वह अपना भौकाल बनाने के लिए करता है।
अजय इतिहास का शिक्षक है। इतिहास का सहारा लेकर फिल्म दिखावे, झूठ और चोचलेबाजी पर मजबूती से प्रहार करती है।
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग यूरोप में हुई है।