
वरुण धवन की टीम ने पैपराजी को बांटी मिठाई, सामने आया वीडियो
क्या है खबर?
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वरुण धवन पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया है।
पूरा धवन परिवार इस समय खुशी से झूम रहा है। सोशल मीडिया पर वरुण के प्रशंसक भी उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं।
फिलहाल नताशा अस्पताल में हैं। मां और बच्चे की हालत स्थिर है।
अब वरुण की टीम ने हिंदुजा अस्पताल के बाहर जमा मीडिया को मिठाई बांटी है।
वरुण
हिंदुजा अस्पताल पहुंचीं वरुण की मां
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वरुण की टीम पैपराजी को मिठाई बांटती हुई नजर आ रही है।
वरुण जाने-माने निर्देशक डेविड धवन के बेटे हैं। दादा बनने की खुशी में पैपराजी से बात करते हुए निर्देशक ने कहा, "घर में लक्ष्मी आई है। हम सब बेहद खुश हैं।"
उधर, वरुण की मां भी दादी बनकर खुशी से फूले नहीं समा रही हैं। उन्हें हाल ही में हिंदुजा अस्पताल के बाहर देखा गया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#VarunDhawan clicked exiting the hospital today. He welcomed his baby girl yesterday with wife #NatashaDalal. ❤️#FilmfareLens pic.twitter.com/eGF0QMQsmo
— Filmfare (@filmfare) June 4, 2024