Page Loader
वरुण धवन की 'भेड़िया' जियो सिनेमा पर आएगी, तारीख से भी उठा पर्दा 
OTT पर दस्तक देगी 'भेड़िया' (तस्वीर: ट्विटर/@taran_adarsh)

वरुण धवन की 'भेड़िया' जियो सिनेमा पर आएगी, तारीख से भी उठा पर्दा 

May 22, 2023
03:24 pm

क्या है खबर?

अभिनेता वरुण धवन और कृति सैनन की हॉरर-कॉमेडी 'भेड़िया' ने पिछले साल 25 नवंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब 'भेड़िया' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में जो दर्शक इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए वो 'भेड़िया' को घर बैठे आराम से देख सकते हैं वो भी फ्री में। दरअसल, 'भेड़िया' का प्रीमियर 26 मई को OTT प्लेटफॉर्म जिया सिनेमा में किया जाएगा।

वरुण

फ्री में देख सकेंगे 'भेड़िया'

जियो सिनेमा ने ट्विटर पर लिखा, 'जंगल जंगल बात चली है पता चला है, भेड़िया अब आ रहा है आप सभी का मनोरंजन करने के लिए सिर्फ जियो सिनेमा पर।' अमर कौशिक द्वारा निर्देशित 'भेड़िया' के डिजिटल राइट्स जियो सिनेमा के पास हैं। दर्शक इस फिल्म को जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकेंगे। 60 करोड़ की लागत में बनी 'भेड़िया' ने भारत में 68 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। IMDb पर फिल्म को 8.9 रेटिंग मिली है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट