वरुण धवन की 'भेड़िया' को सिनेमाघर में 50 दिन पूरे, जानिए अब तक का कारोबार
क्या है खबर?
अभिनेता वरुण धवन और कृति सैनन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' 25 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रर्दशन नहीं किया, लेकिन अब भी फिल्म सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। आज यानी 13 जनवरी को इसे सिनेमाघरों में रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो गए हैं।
इसका निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। फिल्म में वरुण और कृति के अलावा दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी हैं।
भेड़िया
जानिए फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
करीब 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'भेड़िया' ने भारत में 68 करोड़ रुपये का नेट कारोबार किया है। IMDb पर फिल्म को 10 में से 8.9 रेटिंग मिली है।
'भेड़िया' दिनेश विजान के भूतिया यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह 'स्त्री' और 'रूही' लाए थे। वहीं वरुण-कृति इससे पहले रोहित शेट्टी की 'दिलवाले' में दिखे थे।
इन दिनों वरुण अपनी फिल्म 'बवाल' को लेकर चर्चा में हैं, जो 7 अप्रैल, 2023 को दस्तक देगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
‘BHEDIYA’ CELEBRATES 50 DAYS… #Bhediya - starring #VarunDhawan and #KritiSanon - completes 50 days today… The creature comedy - still in cinemas - eyes ₹ 70 cr *lifetime biz*.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 13, 2023
Directed by #AmarKaushik and produced by #DineshVijan, #Bhediya is a #JioStudios presentation. pic.twitter.com/my5dqBQM2t