
कितने अच्छे बॉयफ्रेंड हैं वरुण, नताशा को लेकर कही इन बातों से लगा सकते हैं अंदाजा
क्या है खबर?
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। उनकी लगभग हर गतिविधि पर सबकी नजर रहती है। उनको इसका नुकसान भी उठाना पड़ता है।
बहुत बार ऐसा भी होता है कि पापराजी का शिकार उनके चहेतों को भी होना पड़ता है। फिल्म इंडस्ट्री से कनेक्शन न भी होने पर भी उनके पार्टनर को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है।
हाल ही में अरबाज खान के शो 'पिंच' मेें पहुंचे वरुण धवन ने ऐसे ही कुछ पहलुओं के बारे में बात की।
परेशानी
सोशल मीडिया पर नताशा के बारे में लिखी गई चीजें वरुण को करती हैं परेशान
अरबाज के शो में वरुण ने कहा कि जब लोग सोशल मीडिया पर उनके और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा के बारे में कुछ भी उल्टा-सीधा लिखते हैं तो उन्हें यह बहुत परेशान करता है।
उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को उनकी पर्सनल लाइफ को स्पेस देना चाहिए और नताशा के बारे में कुछ भी कहने से परहेज करना चाहिए।
वरुण ने कहा कि उन्हें इस तरह की चीजें बिल्कुल पसंद नहीं हैं।
रिश्ता
'लोगों को पर्सनल स्पेस का करना चाहिए सम्मान'
शो में वरुण ने कहा, "सभी को पता है कि मेरी गर्लफ्रेंड है और मैं उसके साथ लंब समय से रिलेशन मेें हूं। ऐसे में जब कोई उस चीज को यूज करते हैं और बातें बनाते हैं तो मुझे ये अच्छा नहीं लगता। मुझे लगता है कि यह मेरी पर्सनल बात है और लोगों को उसका सम्मान करना चाहिए।"
गौरतलब है कि वरुण और नताशा बचपन के दोस्त हैं और लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
जानकारी
फैन ने नताशा को नुकसान पहुंचाने की दी थी धमकी
बता दें हाल ही में वरुण की एक फैन ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी। वरुण अपने बिजी शेड्यूल के कारण उससे नहीं मिल पाए। फैन ने पहले खुद को मारने की धमकी दी, बाद में उसने नताशा को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।
परिचय
कौन हैं नताशा दलाल?
नताशा का जन्म 16 मार्च, 1989 को मुंबई में हुआ।
नताशा ने फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में डिग्री हासिल की है।
2013 में नताशा ने फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी न्यूयॉर्क से पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई करने के बाद डिजाइनिंग क्षेत्र में ही नताशा ने अपना करियर संवारा।
नताशा के पिता का नाम राजेश दलाल है और वह पेशे से बिजनेमैन हैं।
नताशा, वरुण के साथ रिश्ते के बाद सुर्खियों में आईं।
फिल्म
17 अप्रैल को रिलीज़ होगी वरुण की 'कलंक'
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण की फिल्म 'कलंक' इसी महीने रिलीज़ होने जा रही है।
1940 के बैकग्राउंड पर बनी पीरियड ड्रामा फिल्म 'कलंक' का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है।
इस मल्टीस्टारर फिल्म में वरुण के अलावा आलिया,आदित्य, संजय के अलावा सोनाक्षी और माधुरी भी अहम किरदारों में हैं।
इस फिल्म के जरिए संजय दत्त और माधुरी दीक्षित सालों बाद सिल्वर स्क्रीन पर साथ आ रहे हैं।
फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज़ होगी।