वरुण धवन ने किराए पर लिया ऋतिक रोशन का आलीशान घर, जानिए इसकी कीमत
क्या है खबर?
पिछले दिनों अभिनेता वरुण धवन पिता बने हैं। उनकी पत्नी और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल ने 3 जून को हिंदुजा अस्पताल में एक प्यारी बेटी को जन्म दिया था।
परिवार बड़ा होने के बाद वरुण अब नए और बड़े घर में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह मुंबई के जुहू स्थित जिस नए घर में जाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं, वो अभिनेता ऋतिक रोशन का है।
रिपोर्ट
50 करोड़ रुपये है घर की कीमत
वरुण और उनकी पत्नी नताशा जल्द ही अपनी नवजात बेटी और पालतू डॉग जॉय के साथ नए घर में जाएंगे। इस घर से समुद्र का नजारा साफ दिखता है और यहां से जुहू तट तक निजी तौर पर पहुंचने की भी सुविधा है।
करीब 50 करोड़ रुपये की कीमत वाले इस घर में पहले ऋतिक अपने परिवार के साथ रहते थे।
ऋतिक अब इससे बड़े घर में रहने लगे हैं, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे वरुण
काम के मोर्चे पर बात करें तो वरुण इस साल कई फिल्मों में दिखने वाले हैं। एक तरफ वह साउथ के जाने-माने निर्देशक एटली की फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आएंगे।
दूसरी तरफ निर्देशक शशांक खैतान के साथ उनकी फिल्म 'दुल्हनिया 3' दर्शकाें के बीच आने वाली है।
पिता डेविड की कॉमेडी फिल्म भी उनके खाते से जुड़ी है। 'देसी बॉयज 2' और 'डेडली' भी उनके पास है, वहीं सामंथा रुथ प्रभु अभिनीत 'सिटाडेल' में भी वरुण मुख्य भूमिका निभाएंगे।