वरुण धवन ने दिखाई बेटी की पहली झलक, मां नताशा दलाल की गोद में दिखीं लारा
वरुण धवन इन दिनों फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर चर्चा में हैं। क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। पेशेवर जिंदगी के अलावा वरुण अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। आजकल वे अपनी बेटी लारा के साथ समय बिता रहे हैं। उनकी पत्नी नताशा दलाल ने 3 जून को एक प्यारी बेटी को जन्म दिया था। अब आखिरकार वरुण ने अपनी बेटी की पहली झलक दिखा दी है।
वरुण ने छिपाया लारा का चेहरा
वरुण ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपनी पत्नी नताशा और बेटी लारा के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में वरुण के पालतू कुत्ते की भी झलक दिख रही है, वहीं नताशा ने लारा को गोद में लिया हुआ है। हालांकि, इस दौरान अपनी लाडली का चेहरा छिपाया हुआ है। वरुण ने इसके कैप्शन में लिखा, 'मैं अपने बच्चों के साथ। मेरी क्रिसमस।' यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है।