LOADING...
बचपन के प्यार से शादी के मुकाम तक, कुछ ऐसी है वरुण-नताशा की लव स्टोरी
कुछ ऐसी है वरुण धवन और नताशा दलाल की लव स्टोरी

बचपन के प्यार से शादी के मुकाम तक, कुछ ऐसी है वरुण-नताशा की लव स्टोरी

Jan 24, 2022
12:34 pm

क्या है खबर?

अभिनेता वरुण धवन ने जब से बॉलीवुड में कदम रखा है, उनका नाम शुरुआत से ही फैशन डिजाइनर नताशा दलाल से जुड़ता रहा है। हालांकि, पहले वरुण ने काफी समय तक मीडिया के साथ लुका छिपी का खेल खेला, लेकिन बॉलीवुड में अपने पांव जमाने के बाद आखिरकार उन्होंने अपना रिश्ता सार्वजनिक कर लिया। आज यानी 24 जनवरी को वरुण की शादी की पहली सालगिरह के मौके पर आइए आपको उनकी लव स्टोरी से रूबरू कराते हैं।

शुरुआत

..जब पहली बार नताशा से मिले वरुण

वरुण जब पहली बार नताशा से मिले थे तो वह छठी क्लास में थे और 11वीं-12वीं तक दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। एक इंटरव्यू में वरुण ने कहा था, "हम मानेकजी कूपर स्कूल में थे। मैं बास्केटबॉल कोर्ट पर था। मुझे उसे देखना याद है। उसका चलना याद है। नताशा चल रही थी और मैं उसे बस देखे जा रहा था। पहली बार देखते ही मुझे ऐसा लगा, जैसे मुझे उससे प्यार हो गया है।"

रिजेक्शन

नताशा ने वरुण को नहीं दिया था भाव

वरुण ने बताया था कि नताशा ने उन्हें एक या दो बार नहीं, बल्कि तीन-चार बार रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने कहा, "मैं कोशिश करता रहा, क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी और एक दिन नताशा को मेरी भावनाओं का अहसास हुआ। उसने मुझे स्वीकार कर लिया।" उन्होंने कहा, "मैं नताशा की ईमानदारी से बहुत प्रभावित हुआ। जैसे-जैसे हमारा रिश्ता गहरा होता गया, मैंने इसकी अहमियत समझी।"

Advertisement

ऐलान

वरुण ने जब पहली बार किया अपना रिश्ता सार्वजनिक

वरुण ने 2019 में सोशल मीडिया पर नताशा के साथ फोटो पोस्ट कर अपने प्यार का इजहार कर लिखा था कि वह उनकी गर्लफ्रेंड हैं। बाद में करण जौहर के शो में वरुण ने कहा, "मैं नताशा को डेट कर रहा हूं। अब हम एक जोड़ी हैं। मैंने उनसे शादी करने की योजना बनाई है।" इससे पहले नेहा धूपिया के शो में भी वरुण ने अपने इस रिश्ते का संकेत दिया था, लेकिन उन्होंने नताशा का नाम नहीं लिया था।

Advertisement

नई शुरुआत

24 जनवरी, 2021 को शादी के बंधन में बंधे वरुण

वरुण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह 20 साल की उम्र तक नताशा के दोस्त बने रहे और इसके बाद उन्होंने डेटिंग शुरू की। वरुण ने अपने भाई-भाभी को खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिताते देख नताशा के साथ अपना घर बसाने का फैसला किया था। 24 जनवरी, 2021 को वरुण ने नताशा से शादी की थी। वरुण ने बताया था कि वह नताशा के साथ लिव-इन में रह सकते थे, लेकिन उनके परिवारवाले ऐसा नहीं चाहते थे।

परिचय

कौन हैं वरुण की पत्नी नताशा दलाल?

वरुण की पत्नी नताशा दलाल की तो वह मुंबई की एक स्थापित फैशन डिजाइनर हैं। नताशा का खुद का ब्रांड लेबल है। उन्होंने फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स पूरा किया है। न्यूयॉर्क से पढ़ाई पूरी करने के बाद नताशा 2013 में भारत लौटी थीं। भारत आने के बाद उन्होंने खुद को डिजाइनिंग हाउस लॉन्च किया। नताशा एक बिजनेस क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता राजेश दलाल एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

निर्देशक डेविड धवन के बेटे वरुण बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं, वहीं पिछले काफी समय से चर्चा है कि नताशा भी एक्टिंग जगत में वरुण को टक्कर देने आ रही हैं। हालांकि, उनके पहले प्रोजेक्ट का अभी ऐलान नहीं हुआ है।

Advertisement