वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नामक बीमारी से जूझ रहे हैं वरुण धवन, खुद किया खुलासा
कोरोना वायरस महामारी ने अधिकांश लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया है। इस महामारी के बाद लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग हुए हैं। अब बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नामक बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बीमारी के कारण उन्हें अपनी सेहत की देखभाल के लिए काम से ब्रेक लेना पड़ा था।
मैंने बीमारी का डटकर मुकाबला किया- वरुण धवन
इंडिया टुडे के मुंबई कॉन्क्लेव में जब वरुण से कोरोना वायरस महामारी के अनुभवों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने अपने बयान में कहा, "हाल ही में मैंने काम करना बंद कर दिया था। मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ क्या हुआ था। मैं वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नामक बीमारी से पीड़ित पाया गया, जिसमें सामान्यत: आपका संतुलन बिगड़ जाता है। मैंने इसका डटकर मुकाबला किया।"
क्या है वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन?
वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन एक वेस्टिबुलर डिसऑर्डर है, जिसमें किसी व्यक्ति का संतुलन खराब हो जाता है। यूनिलेटरल वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन (UVH) एक टर्म है, जिसका उपयोग तब किया जाता है, जब एक कान के अंदरुनी हिस्सों का संतुलन प्रभावित होता है। बायलेटरल वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन (BVH) दोनों कानों को प्रभावित करता है। चक्कर आना, जी मचलना और खराब संतुलन महसूस होना इसके लक्षण हैं। ऐसे मरीजों को फिजियोथेरेपी और एक्सरसाइज करने की सलाह दी जाती है।
अपने दिवंगत ड्राइवर को याद कर रो पड़े वरुण धवन
इस कार्यक्रम में वरुण अपने दिवंगत ड्राइवर मनोज साहू का याद करते हुए रो पड़े। बता दें कि कुछ समय पहले हार्ट अटैक आने के कारण उनका देहांत हुआ था। वरुण ने भावुक होते हुए कहा, "कोई था जिसने मेरे साथ 26 साल काम किया था। मनोज की मौत मेरी आंखों के सामने हुई थी। कोविड के बाद वह ठीक हुआ और फिर उसे हार्ट अटैक आया। मनोज की मौत ने मुझे बहुत परेशान किया।"
इन फिल्मों में नजर आएंगे वरुण धवन
वरुण अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' का प्रमोशन कर रहे हैं। अमर कौशिक की इस फिल्म में उनके साथ कृति सैनन नजर आएंगी। फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी साल उनकी फिल्म 'बवाल' का ऐलान हुआ है। इसमें वह जाह्नवी कपूर के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। वह अपने करियर की पहली बायोपिक 'इक्कीस' में नजर आएंगे, जो युद्ध नायक अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है।
न्यूजबाइट्स प्लस
वरुण ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अभिनय की दुनिया में शुरुआत की थी। उन्होंने पिछले साल ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की थी। वरुण की पत्नी नताशा मुंबई की एक स्थापित फैशन डिजाइनर हैं। उनका खुद का ब्रांड लेबल है।