'कलंक' के फ्लॉप होने पर भी वरुण को 'स्ट्रीट डांसर 3D' के लिए मिले इतने करोड़!
क्या है खबर?
वरुण धवन बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं।
अपनी डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बाद से वरुण ने बैक-टू-बैक हिट फिल्में दी हैं। लेकिन उनकी आखिरी फिल्म 'कलंक' कुछ खास नहीं कर पाई थी।
'कलंक' के बाद अब वरुण अपनी अगली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' की शूटिंग में जुट गए हैं।
हालांकि 'कलंक' के फ्लॉप होने का वरुण की स्टारडम पर कोई असर नहीं पड़ा है।
फीस
'स्ट्रीट डांसर 3D' के लिए वरुण को मिल रहे 33 करोड़ रुपये
अक्सर फिल्मों का फ्लॉप होने का असर स्टार्स की स्टारडम पर पड़ता है।
इतना ही नहीं स्टार्स की फीस का असर भी फिल्म के फ्लॉप होने पर असर पड़ता है।
पर शायद 'कलंक' के फ्लॉप होने के बाद वरुण पर इसका कुछ खास असर नहीं पड़ा है।
हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 'स्ट्रीट डांसर 3D' के लिए वरुण को 33 करोड़ रुपये की फीस का भुगतान किया गया है।
यकीनन यह एक बड़ा अमाउंट है।
रिपोर्ट
वरुण की फिल्मों से मेकर्स को होता है फायदा- सोर्स
सोर्स के मुताबिक, "वरुण यंग अभिनेताओं में सबसे अधिक पेड एक्टर्स बनने जा रहे हैं। उन्हें 'स्ट्रीट डांसर 3D' के लिए 33 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। इसका फैसला उनकी दर्शकों के बीच को देखते हुए लिया गया था।"
सोर्स ने आगे कहा, "उनकी फिल्में काफी अच्छा करती हैं और इससे मेकर्स को बहुत फायदा होता है।"
सोर्स ने आगे बताया कि वरुण को साइनिंग अमाउंट के तौर पर 10 सो 11 करोड़ रुपये की राशि दी जाती है।
बयान
प्रॉफिट से भी वरुण के साथ शेयर मेकर्स शेयर करते हैं अमाउंट
सोर्स ने यह भी बताया कि साइनिंग अमाउंट के अलाव वरुण को राशि उस प्रॉफिट से दी जाती है जो फिल्म के मेकर्स सैटेलाइट और डिजिटल अधिकारों से कमाते हैं।
जानकारी
ये अभिनेता भी शेयर करते हैं फिल्मों का प्रॉफिट
बता दें कि वरुण के अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार भी फिल्मों के प्रॉफिट से पैसे डिमांड करते हैं।
वहीं, पिछले साल रिलीज़ हुई रणबीर कपूर की 'संजू' से अभिनेता ने 40 करोड़ की कमाई की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए रणबीर ने 25 करोड़ फीस ली थी।
'संजू', बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
रणबीर के इसके लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर भी मिला था।
तारीख
1 मई, 2020 को रिलीज़ होगी वरुण की 'कुली नंबर 1'
'स्ट्रीट डांसर 3D' की बात करें तो डांस बेस्ड यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी।
इसमें वरुण के साथ श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं। वरुण-श्रद्धा के अलावा फिल्म में नोरा फतेही भी नजर आएंगी।
इसके अलावा वरुण, 'कुली नंबर 1' के रीमेक में भी दिखाए देंगे। इसमें वरुण के साथ सारा अली खान होंगी।
इसमें परेश रावल और जॉनी लीवर भी अहम किरदारों में दिखाई देने वाले हैं।
फिल्म, 1 मई, 2020 को रिलीज़ होगी।