Page Loader
बॉक्स ऑफिस: वरुण धवन की 'बेबी जॉन' की बेहतरीन शुरुआत, पहले दिन जुटाए इतने करोड़ रुपये 
'बेबी जॉन' की बेहतरीन शुरुआत (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@varundvn)

बॉक्स ऑफिस: वरुण धवन की 'बेबी जॉन' की बेहतरीन शुरुआत, पहले दिन जुटाए इतने करोड़ रुपये 

Dec 26, 2024
10:35 am

क्या है खबर?

पिछले लंबे समय से अभिनेता वरुण धवन फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आखिरकार उनकी यह फिल्म क्रिसमस के खास मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की शुरुआत शानदार रही। अब 'बेबी जॉन' की कमाई के पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।

कारोबार

वीकेंड पर हो सकता है कमाई में इजाफा 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'बेबी जॉन' ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी बुधवार को 12.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, ये शुरुआती कमाई के आंकड़े हैं। आधिकारिक आंकड़े आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। फिल्म की शुरुआत को देखकर लग रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर आने वाले दिनों में जबरदस्त प्रदर्शन करेगी। वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिल सकता है।

बेबी जॉन

180 करोड़ रुपये में बनी है 'बेबी जॉन' 

'बेबी जॉन' में वरुण की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री कीर्ति सुरेश के साथ बनी है। वामिका गब्बी, सान्या मल्होत्रा और राजपाल यादव भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। जैकी श्रॉफ ने इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। फिल्म के अंत में सलमान खान का कैमियो भी है। 'बेबी जॉन' के निर्देशन की कमान कलीज ने संभाली है, वहीं एटली इसके निर्माता हैं। फिल्म की बजट 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।