
वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' को मिली रिलीज तारीख, नया पोस्टर आया सामने
क्या है खबर?
वरुण धवन को आखिरी बार फिल्म 'बवाल' में देखा गया था, जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हुई। यह फिल्म बीते साल 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।
अब वरुण फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आएंगे, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसके निर्देशन की कमान एटली ने संभाली है, जिन्होंने बीते साल शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' दी थी।
अब निर्माताओं ने 'बेबी जॉन' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
बेबी जॉन
25 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
'बेबी जॉन' इस साल क्रिसमस (25 दिसंबर) के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म से वरुण की नई झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है।
एटली ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'फिल्म 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज़ हो रही है। इस साल क्रिसमस और भी मजेदार हो गया है। 'बेबी जॉन' के लिए तैयार हो जाइए।'
'बेबी जॉन' में वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश जैसी अभिनेत्रियां भी नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
#babyjohn releasing worldwide DEC 25
— atlee (@Atlee_dir) June 26, 2024
Christmas this year just got merrier. Brace yourselves for Baby John @MuradKhetani @priyaatlee #JyotiDeshpande @Atlee_dir @Varun_dvn @KeerthyOfficial @GabbiWamiqa @bindasbhidu @rajpalofficial @kalees_dir @sumitaroraa @MusicThaman… pic.twitter.com/zJbz3V08gx