गोविंदा की इस सुपरहिट फिल्म का बनने जा रहा रीमेक, लीड एक्टर होंगे वरुण धवन
क्या है खबर?
आपको साल 1995 में आई फिल्म 'कुली नंबर 1' याद होगी। फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था।
अब इसका रीमेक बनने जा रहा है। इस फिल्म में डेविड के बेटे वरुण धवन होंगे।
इस बात को खुद वरुण ने कंफर्म किया है कि वह इसमें काम करने जा रहे है। इसके रीमेक को भी डेविड ही डायरेक्ट करने जा रहे हैं।
फिलहाल इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है।
इंटरव्यू
आलिया नहीं होंगी फिल्म की हीरोइन
BBC से इंटरव्यू के दौरान वरुण ने कहा कि "पहले मैं सोचता था कि क्या मुझे ये कहना चाहिए? लेकिन अब ऐसी खबरें बहुत जगहों पर चल रही हैं। इसलिए मैं कह रहा हूं कि हां, मैं ये फिल्म कर रहा हूं।"
जब उनसे पूछा गया कि फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट होंगी या सारा अली खान तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, "मैं सारी फिल्में आलिया के साथ नहीं कर सकता।"
बयान
जल्द होगा हीरोइन का खुलासा
वरुण ने कहा वह आलिया के साथ इसमें काम नहीं कर रहे हैं। यह भी कहा "हम साथ काम करेंगे...लेकिन ब्रेक के बाद...नहीं तो लोग कहने लगेंगे कि दोनों फिर आ गए। जल्द आपको पता चल जाएगा कि फिल्म में हीरोइन कौन होगी।"
केमिस्ट्री
कई फिल्मों में साथ नज़र आ चुके हैं वरुण-आलिया
बता दें कि वरुण और आलिया ने अपने करियर की शुरुआत एक ही फिल्म से की थी।
दोनों 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में साथ नज़र आए थे।
इसके बाद वह 'हंपटी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' मेें भी साथ नज़र आ चुके हैं।
दोनों की केमिस्ट्री को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है।
वरुण और आलिया की एक और फिल्म 'कलंक' अगले महीने रिलीज़ होने जा रही है। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है।
फिल्म
'कुली नंबर 1' का रीमेक दर्शकों को कितना आएगा पसंद
वहीं, 'कुली नंबर वन' की बात करें तो ओरिजिनल फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।
फिल्म के गाने काफी मशहूर हुए थे। फिल्म में गोविंदा के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
ऐसे में अब देखना ये होगा कि इसका रीमेक दर्शकों के दिल को कितना भाता है और सारा, वरुण के अपोजिट फिल्म में होंगी या नहीं!