
'लुका छुपी 2' में कार्तिक आर्यन की जगह वरुण धवन, कृति सैनन भी हुईं बाहर
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की फिल्म 'लुका छुपी' दर्शकों को बेहद पसंद आई थी, वहीं दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था।
अब हॉरर यूनिवर्स वाले दिनेश विजान अपनी फिल्म 'लुका छुपी' का सीक्वल बनाने वाले हैं, लेकिन नई फिल्म में न तो कार्तिक होंगे और न ही कृति।
कार्तिक की जगह इसमें वरुण धवन ने ले ली है।
आइए जानते हैं वरुण फिल्म में किसके साथ इश्क लड़ाने वाले हैं।
रिपोर्ट
शरवरी के साथ रोमांस करेंगे वरुण
पीपिंगमून के मुताबिक, निर्माता ने अपनी इस कॉमेडी फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू कर दिया है और वह इसे फ्रैंचाइजी की शक्ल देने के लिए तैयार हैं।
फिल्म में इस बार नए चेहरे देखने को मिलेंगे।
वरुण के साथ अभिनेत्री शरवरी वाघ को सीक्वल में लिया गया है। मतलब यह कि कृति की जगह फिल्म में शरवरी ने ली है। दोनों ही कलाकार फिल्म का हिस्सा बनने के लिए अपनी रजामंदी दे चुके हैं। स्क्रिप्ट पर काम जारी है।
कहानी
फिल्म की कहानी और निर्देशक
फिल्म की कहानी पिछले भाग से बिल्कुल अलग होने वाली है। कॉमेडी का तड़का तो इसमें भी लगेगा, लेकिन इसकी स्टोरी लाइन पहले जैसी नहीं होगी।
यही नहीं, लक्ष्मण उतेकर भी फिल्म के निर्देशक नहीं होंगे, जिन्होंने पिछली बार का निर्देशन किया था। वह इस बार तौर सह-निर्माता फिल्म से जुड़े होंगे।
लक्ष्मण अपने किसी साथी और भरोसेमंद निर्देशक को 'लुका छुपी 2' के निर्देशन की कमान सौंपने वाले हैं।
सहयोग
वरुण और शरवरी रहे हैं मैडॉक के हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा
वरुण और शरवरी दोनों ही मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स में शामिल रहे हैं। वरुण ने जहां इस यूनिवर्स की फिल्म 'भेड़िया' में काम किया था, वहीं शरवरी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' में नजर आई थीं। खास बात यह है कि उनकी इस फिल्म वरुण का कैमियो भी था।
अब यह पहला मौका होगा, जब वरुण और शरवरी फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे।
निर्माताओं को उम्मीद है कि कार्तिक-कृति की तरह वरुण-शरवरी की जोड़ी भी पर्दे पर धमाल मचाएगी।
फिल्म
साल 2019 में रिलीज हुई थी 'लुका छुपी'
लक्ष्मण के निर्देशन में बनी पहली हिंदी फिल्म 'लुका छुपी' ही थी, जो साल 2019 में आई थी। लिव इन रिलेशनशिप पर बनी फिल्म 'लुका छुपी' में कॉमेडी का भरपूर डोज मिला था।
ये फिल्म मनोरंजन करने के साथ-साथ कई मुद्दों पर हंसी मजाक में ही गंभीर चोट कर गई थी।
फिल्म में अपारशक्ति खुराना के अभिनय को भी काफी सराहा गया था।
25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।