
'मुझसे शादी करोगी' के सीक्वल की तैयारी, पहली बार साथ दिखेंगे कार्तिक आर्यन और वरुण धवन
क्या है खबर?
साल 2004 में लव ट्राएंगल पर फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' बनी थी, जिसमें सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की तिकड़ी नजर आई थी।
अब एक बार फिर यह फिल्म चर्चा में आ गई है, क्योंकि इस कॉमेडी फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है।
खास बात यह है कि इसमें कार्तिक आर्यन और वरुण धवन को साइन करने की बात चल रही है, क्योंकि दोनों ही नई पीढ़ी के बेहतरीन युवा अभिनेताओं में शुमार हैं।
रिपोर्ट
वरुण और कार्तिक मिलकर करेंगे कॉमेडी का धमाका
मिड डे के मुताबिक, सलमान, अक्षय और प्रियंका की इस सुपर-डुपरहिट फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू हो गया है। फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। साजिद नाडियाडवाला ही फिल्म के निर्माता होंगे, जिन्होंने पहली फिल्म बनाई थी।
रिपोर्ट में बताया गया है कि साजिद ने फिल्म के लिए 2 नाम चुने हैं। एक वरुण धवन और दूसरे कार्तिक आर्यन। दोनों की कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है और साजिद को लगता है कि ये साथ मिलकर धमाका कर सकते हैं।
रिलीज
अगले साल दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
मूल फिल्म का निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन ने किया था, जो सीक्वल के निर्देशन की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।
फिलहाल साजिद का पूरा ध्यान फिल्म की कहानी पर लगा है। इसे फाइनल करने के बाद वह कास्टिंग पर फैसला लेंगे। हालांकि, इतना जरूर है कि उन्होंने वरुण और कार्तिक पर दांव लगाने की सोची है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि ये जोड़ी पर्दे पर कमाल करेगी।
यह फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमाई
'मुझसे शादी करोगी' ने की थी छप्परफाड़ कमाई
'मुझसे शादी करोगी' ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। ये फिल्म सलमान, अक्षय और प्रियंका तीनों के लिए ही बेहद खास रही। हालांकि, प्रियंका उस वक्त नई थीं। लिहाजा यह उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई।
15 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 56 करोड़ की कमाई कर निर्माताओं को मालामाल कर दिया था।
ये फिल्म ही नहीं, बल्कि इसके गाने भी जबरदस्त हिट रहे।
अमरीश पुरी, कादर खान और राजपाल यादव भी इसका हिस्सा थे।
आगामी फिल्में
वरुण और कार्तिक की आने वाली दूसरी फिल्में
वरुण जहां जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं, वहीं उनकी फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' और 'बॉर्डर 2' भी चर्चा में है।
उधर कार्तिक निर्देशक अनुराग बसु की अगली फिल्म में दिखेंगे। फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' और 'नागजिला' भी उनके खाते से जुड़ी है। इसके अलावा कृति सैनन और निर्देशक लक्ष्मण उतेकर के साथ भी उनकी एक फिल्म चर्चा में है।