वरुण चौथी बार खेलेंगे पिता डेविड धवन के साथ पारी, फिर ठहाके लगाएंगे दर्शक
क्या है खबर?
वरुण धवन को पिछली बार फिल्म 'बवाल' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को सराहा गया, वहीं फिल्म की भी सराहना हुई। वरुण के हाथ में फिलहाल कई फिल्में हैं और अब एक और फिल्म उनके खाते से जुड़ गई है।
खबर है कि अभिनेता ने एक बार फिर अपने पिता और मशहूर निर्देशक डेविड धवन से हाथ मिला लिया है और अब दोनों मिलकर फिर अपनी फिल्म से दर्शकों को लोट-पोट करने की पूरी तैयारी में हैं।
रिपोर्ट
इस फिल्म से 46वीं बार निर्देशक की कुसी पर बैठेंगे डेविड
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, डेविड अपने निर्देशन में बनने वाली 46वीं फिल्म के लिए तैयार हैं। अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
यह एक बड़े बजट की कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म है। डेविड पिछले कुछ समय से अपने लेखकों की टीम के साथ कई विषयों पर बातचीत कर रहे थे और अब आखिरकार उन्हें वो स्क्रिप्ट और विषय मिल गया है, जिसने उन्हें 46वीं बार निर्देशक की कुर्सी पर बैठने के लिए उत्साहित किया है।
उत्साह
कॉमेडी करने को उत्साहित वरुण
डेविड के साथ उनके बेटे वरुण भी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्सहित हैं, क्योंकि इसके जरिए एक बार फिर उन्हें कॉमेडी करने को मिलेगी।
बताया जा रहा है कि यह कहानी बिल्कुल नई है। फिल्म की कहानी का मुख्य आकर्षण रोमांस होने वाला है, वहीं सगीत भी इसमें एक खास भूमिका निभाएगा।
कॉमेडी फिल्में बनाने में डेविड माहिर हैं और आज के दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर उन्होंने अपनी टीम में युवा लेखकों को शामिल किया है।
मौका
पिता के साथ चौथी बार काम करने जा रहे वरुण
जल्द ही इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा होगी। फिल्म को किसी त्योहार के मौके पर दर्शकों के बीच लाने की योजना है।
इसकी शुरुआत करने से पहले वरुण निर्देशक एटली और मुराद खेतानी के प्रोडक्शन में बन रही अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग पूरी करेंगे।
डेविड और वरुण पहली बार फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के लिए साथ आए थे। इसके बाद दोनों ने 'जुड़वा 2' में साथ काम किया और फिर वे फिल्म 'कुली नंबर 1' के लिए साथ आए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
डेविड ने 1989 में संजय दत्त और गोविंदा की फिल्म 'ताकतवर' से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें 2 फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं। डैविड ने 'साजन चले ससुराल' और 'हसीना मान जाएगी' जैसी कई सफल कॉमेडी फिल्मों का निर्देशन किया है।
दूसरी फिल्में
वरुण की इन फिल्मों और सीरीज का इंतजार
एटली के साथ वरुण की आने वाली फिल्म काफी चर्चा में है। हालांकि, इसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। इसमें उनके साथ अभिनेत्री वामिका गब्बी नजर आएंगी। फिल्म में कीर्ति सुरेश भी अहम भूमिका निभाने वाली हैं। यह फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।
इसके अलावा वरुण फिल्म 'भेड़िया 2' में नजर आएंगे।
अनन्या पांडे के साथ उनकी वेब सीरीज 'कॉल मी बे' तो सामंथा रुथ प्रभु के साथ 'सिटाडेल' भी दर्शकों के बीच आने वाली है।