
वरुण धवन और एटली की फिल्म का नाम होगा 'बेबी जॉन', पहला वीडियो आया सामने
क्या है खबर?
अभिनेता वरुण धवन पिछले लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म 'VD 18' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान 'जवान' के निर्देशक एटली ने संभाली है। यह एटली और वरुण के बीच पहला सहयोग है।
अब वरुण और एटली की फिल्म 'VD 18' को नाम मिल चुका है। इस फिल्म का नाम 'बेबी जॉन' रखा गया है।
वरुण इस फिल्म में एक्शन करते हुए नजर आएंगे।
बेबी जॉन
31 मई को रिलीज होगी फिल्म
वरुण और एटली की फिल्म 'बेबी जॉन' का पहला वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें वरुण का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है।
यह फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
'बेबी जॉन' में वरुण की जोड़ी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री वामिका गब्बी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
इसके अलावा कीर्ति सुरेश भी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। तीनों की तिगड़ी पहली बार देखने को मिलेगी।
ट्विटर पोस्ट
वरुण धवन की फिल्म का नाम होगा 'बेबी जॉन'
VARUN DHAWAN’S FIRST-EVER ACTION ROLE: ‘VD18’ TITLED ‘BABY JOHN’… #JioStudios, #Atlee and #MuradKhetani unveil the title of #VD18, starring #VarunDhawan in his first-ever action role.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 5, 2024
Titled #BabyJohn, the action-packed adventure also features #KeerthySuresh and #WamiqaGabbi.… pic.twitter.com/fIQnSfDT4V