Page Loader
श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर कराेड़ों रुपये की ठगी का आरोप, FIR दर्ज
श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर FIR दर्ज

श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर कराेड़ों रुपये की ठगी का आरोप, FIR दर्ज

Feb 02, 2025
06:07 pm

क्या है खबर?

अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के खिलाफ लखनऊ में मामला दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ कोर्ट के आदेश पर गोमती नगर विस्तार थाने में धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों अभिनेताओं पर द लोनी अरबन मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी (LUCC) पर निवेश का झांसा देकर करीब 45 लोगों से लगभग 9 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम हड़पने का आरोप है। आइए पूरा मामला जानते हैं।

शिकायत

दिया पैसा दोगुना करने का प्रस्ताव

आलोक और श्रेयस के अलावा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के 5 सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि इन 7 आरोपियों ने 45 निवेशकों से करीब 9.12 करोड़ रुपये ठगे हैं। पीड़ितों को 6 साल में पैसा दोगुना करने का प्रस्ताव दिया गया था। यह सोसाइटी पिछले 6 साल से लोगों से पैसा इकट्ठा कर रही थी, लेकिन जब लोगों ने अपना पैसा वापस मांगा तो इसके निदेशक फरार हो गए।

रिपोर्ट

अभिनेताओं ने किया था निवेश योजनाओं का प्रचार

करोड़ों रुपये हड़पने के बाद नवंबर में सोसाइटी के कार्यालय अचानक से बंद होने लगे। पीड़ितों ने मोहनलालगंज और कोतवाली में शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बाद परेशान निवेशकों ने कोर्ट में अर्जी दायर की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस और आलोक नाथ ने इस सोसाइटी की निवेश योजनाओं का प्रचार किया था, जबकि अभिनेता सोनू सूद भी इस कंपनी एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।

आराेप

निवेशकों को भरोसा दिलाने के लिए कंपनी ने बड़े नामों का किया इस्तेमाल

इस संस्था ने 16 सितंबर 2016 को हरियाणा और लखनऊ समेत कई राज्यों में अपना कारोबार शुरू किया था। यह सोसाइटी मध्य प्रदेश के इंदौर में पंजीकृत थी और मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट के तहत काम कर रही थी। इस सोसाइटी ने निवेशकों को FD और RD स्कीम में निवेश करने और आकर्षक ब्याज दरों का लालच दिया। पीड़ितों के मुताबिक, बड़े नामों को जोड़कर आरोपियों ने लोगों को अपनी बातों में फंसाया और उनसे लाखों-करोड़ों रुपये ऐंठ लिए।

प्रचार

कंपनी से ब्रांड एंबेसडर के तौर पर जुड़े थे श्रेयस और  आलोक

श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ को LUCC कंपनी में ब्रांड एंबेसडर के तौर पर पेश किया गया था। इन अभिनेताओं ने जब कंपनी की निवेश योजनाओं का प्रचार किया तो निवेशकों का विश्वास बढ़ा और उन्होंने बड़ी मात्रा में पैसा निवेश किया। गोमती नगर विस्तार थाना प्रभारी सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि निवेशकों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है।