ऊषा उत्थुप नाइट क्लब में गाती थीं गाना, देव आनंद ने दिलाया था बॉलीवुड में काम
बॉलीवुड में पॉप सिंगिंग को एक अलग मुकाम तक पहुंचाने वाली गायिका ऊषा उत्थुप ने कई शानदार गानों को आवाज दी है। हाल ही में ऊषा ने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बात की और बताया कि वह नाइट क्लब में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली गायिका थीं। उन्हें हर महीने 750 रुपये मिलते थे। उन्होंने बताया कि देव आनंद की वजह से ही वह नाइट क्लब से बॉलीवुड तक का सफर तय कर पाई थीं।
ऊषा को क्लब में मिलता था सबसे अधिक वेतन
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ अपने करियर के बारे में बात करते हुए ऊषा ने कहा, "यह संयोग से हुआ था। मेरी आंटी ने मुझे कुछ काम दिलाने में मदद की थी। मैं हमेशा से गाना पसंद करती थी इसलिए मैंने एक होटल के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जो शानदार रहा क्योंकि मुझे एक महीने के 750 रुपये मिलते थे।" उन्होंने कहा, "नाइट क्लब सिंगर के रूप में गाना अच्छा था क्योंकि मुझे सबसे अधिक वेतन मिलता था।"
ऊषा का गाना सुनने दिल्ली पहुंचे थे देव आनंद
बॉलीवुड में गाने के बारे में ऊषा ने कहा, "बॉलीवुड में मौका तब मिला जब देव आनंद नाइट क्लब में मेरा गाना सुनने दिल्ली आए। मैं उनसे मिलने के बाद उत्साहित थी क्योंकि शो खत्म होने के बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं उनके प्रोजेक्ट हरे रामा हरे कृष्णा में काम करूंगी।" उन्होंने कहा, "उनसे मुलाकात खास थी क्योंकि उन्हें मेरी आवाज पसंद आई। इसके बाद मैंने आरडी बर्मन, बप्पी लहरी जैसे शानदार संगीतकार के साथ काम किया।"
फिल्मों में भी आ चुकी हैं नजर ऊषा
ऊषा ने अभिनय पर बात करते हुए कहा, "यह ख्याल मेरे मन में नहीं आया था। मुझे कुछ फिल्में मिली और मैंने बेहतरीन सितारों के साथ काम किया।" उन्होंने कहा, "मैंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया, लेकिन उस समय मैं छोटी थी। अभिनय के बारे में असली सीख मुझे उस मलयालम फिल्म से मिली जो मैंने ममूटी के साथ की थी। वह '7 खून माफ', 'बॉम्बे टू गोवा', 'रॉक ऑन 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
BBC की सीरीज में दिखाई देंगी ऊषा
ऊषा इन दिनों BBC के लिए एक सीरीज में काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सीरीज 'शर्लक होम्स' का भारतीय रूपांतरण है। सीरीज के बारे में उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए बहुत अच्छा अवसर रहा है। मुझे उम्मीद है कि यह अच्छी साबित होगी। मैं इसमें श्रीमती हडसन का किरदार निभा रही हूं।" ऊषा के अलावा इस सीरीज में केके मेनन और रणवीर शौरी भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऊषा ने 'प्यारा दुश्मन', 'शान', 'अरमान', 'डिस्को डांसर', 'कभी खुशी कभी गम', 'डॉन 2' और '7 खून माफ' जैसी फिल्मों के लिए गाना गाया है। वह 16 भारतीय भाषाओं में गाने गा चुकी हैं और कई विदेशी भाषाओं में भी गानों को आवाज दी है।