'नच बलिए' से बाहर उर्वशी का मेकर्स पर पक्षपात का आरोप, कहा- डांस नहीं ड्रामा कॉम्पिटिशन
क्या है खबर?
'नच बलिए 9' के फैन्स को इस हफ्ते बड़ा झटका लगने वाला है।
इस हफ्ते उर्वशी ढोलकिया डांस रियलिटी शो से एलिमिनेट होने वाली हैं। वहीं, कोमोलिका (उर्वशी) ने शो के मेकर्स पर आरोप लगाए हैं। उर्वशी का कहना है कि मेकर्स "कुछ कपल्स के साथ पक्षपात" कर रहे हैं।
शो में उर्वशी ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा के साथ पार्टिसिपेट किया था और वोटों के आधार पर यह जोड़ी इस हफ्ते बाहर होने वाली है।
सवाल
यह एक डांस शो या पॅापुलैरिटी कॅान्टेस्ट- उर्वशी
बाम्बे टाइम्स को हाल ही में दिए इंटरव्यू में उर्वशी ने माना कि उन्हें एलीमिनेशन में कड़ा संघर्ष करना पड़ा। वह भी तब जब उन्हें अच्छे अंक प्राप्त हुए थे।
उर्वशी ने मेकर्स पर निशाना साधते हुए कहा, "कैसे एक कपल हर बार अच्छे अंक हासिल करने के बाद भी बॉटम चार में आ सकता है? यह एक डांस शो है या पॅापुलैरिटी कॅान्टेस्ट।"
उर्वशी की बातों से साफ है कि वह मेकर्स से काफी नाराज हैं।
बयान
अगर शो यंग कपल्स के लिए था तो हमें क्यों बुलाया?- उर्वशी
उर्वशी ने कहा, "स्कोरबोर्ड कहां है जिसके आधार पर तय किया जाता है, जिसमें ऑडियंश के वोट और स्कोर्स दोनों होते हैं? अगर शो यंग कपल्स के लिए था तो हमें क्यों बुलाया गया? अगर हमें बुलाया तो पक्षपात क्यों?
तारीफ
हम बेहतर के हकदार थे- उर्वशी
गौर करने वाली बात यह भी है कि उर्वशी-अनुज को जिस परफॉर्मेंस के लिए 300 लोगों के सामने काफी तारीफें (standing ovation) मिली थीं उसी के लिए ये जोड़ी शो सेे बाहर हो गई है।
40 वर्षीया अदाकारा ने इंटरव्यू में आगे यह भी कहा, "मैंने इंडस्ट्री में अपने कड़े परिश्रम की वजह से जगह बनाई है। हम बेहतर के हकदार थे। हमारे साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए था।"
आरोप
उर्वशी का दावा- कुछ प्रतिभागियों को री-शूट करने की थी अनुमति
उर्वशी ने यह भी आरोप लगाए कि कुछ प्रतिभागियों को अपने एक्ट को री-शूट करने की भी अनुमति दी गई थी।
उर्वशी ने कहा, "अगर प्री-शूट की अनुमति नहीं थी तो किसी एक्ट को री-शूट कैसे करने दिया गया। वह भी तब जब यह एक लाइव परफॉर्मेंस है। रियलिटी शो में आपको एक चान्स मिलता है जिसमें आपको अपना बेस्ट देना होता है और आपको इसी के आधार पर जज किया जाता है।"
बयान
पहली बार देखा पक्षपाती फैसला- उर्वशी
उर्वशी ने कहा, "मुझे लगा था कि मैंने एक नॉन फिक्शन शो को साइन किया है। यह पहली बार नहीं है जब मैं एक रियलिटी शो का हिस्सा बनीं हूं, लेकिन हां, यह पहली बार है जब मैंने इस तरह का पक्षपाती फैसला देखा है।"
व्यंग्य
'नच बलिए 9' डांस नहीं ड्रामा कॉम्पिटिशन- उर्वशी
विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली जिनके सेट्स पर हुए झगड़े सुर्खियों में बने रहते हैं। इस वजह से शो को TRP भी मिलती है। इस पर चुटकी लेते हुए उर्वशी ने कहा, "नच बलिए 9 डांस कॉम्पिटिशन नहीं बल्कि एक ड्रामा कॉम्पिटिशन है।"
उन्होंने आगे कहा, "यह साफ-साफ दर्शाता है कि अगर ड्रामा नहीं है तो कोई पुरस्कार भी नहीं है। मैं वहां विक्टिम कार्ड खेलने या अपने एक्स से झगड़ा करने नहीं गई थी।"
बयान
एक्स के साथ परफॉर्म करना आसान नहीं- उर्वशी
पक्षपात का शिकार होने के बाद भी उर्वशी को शो में भाग लेने का कोई पछतावा नहीं है। उर्वशी ने कहा, "मैंने इससे बहुत कुछ सीखा, बाॅउंड्री से आगे जाकर चीजें की हैं।" डीवा ने आगे कहा, "एक्स के साथ परफॉर्म करना आसान नहीं था।"