
उर्वशी रौतेला ने किए सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन, वीडियो में सेल्फी लेती दिखीं अभिनेत्री
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने गणतंत्र दिवस के खास मौके पर यानी 26 जनवरी को दादर के सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए, जहां उन्होंने गणपत्ति बप्पा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उर्वशी पारंपरिक परिधान में नजर आईं। उन्होंने पीले रंग का खूबसूरत अनारकली सूट पहना हुआ है। सोशल मीडिया पर उर्वशी का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाती नजर आ रही हैं।
उर्वशी
ऐसा रहा उर्वशी की फिल्मी सफर
उर्वशी ने 2013 में आई फिल्म 'सिंह साब महान' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। वह अब तक 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'हेट स्टोरी 4' और 'पागलपंती' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उर्वशी को आखिरी बार तमिल फिल्म 'द लेजेंड' में देखा गया था, जो 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए उर्वशी ने तमिल सिनेमा में कदम रखा है। इन दिनों उर्वशी अपनी आगामी फिल्म 'दिल है ग्रे' की शूटिंग में व्यस्त हैं।