Page Loader
उर्वशी रौतेला आएंगी परवीन बाबी की बायोपिक में नजर, कहा- मैं आपको गर्व महसूस कराऊंगी
परवीन बाबी की बायोपिक के लिए उर्वशी रौतेला ने कसी कमर (तस्वीर: इंस्टा/@urvashirautela)

उर्वशी रौतेला आएंगी परवीन बाबी की बायोपिक में नजर, कहा- मैं आपको गर्व महसूस कराऊंगी

लेखन मेघा
Jun 04, 2023
02:03 pm

क्या है खबर?

कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के बाद अब उर्वशी रौतेला अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गई हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बताया है कि वह दिग्गज अभिनेत्री परवीन बाबी की बायोपिक में दिखाई देंगी। इस बायोपिक को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा चल रही थी, जिसका ऐलान हो गया है। अभिनेत्री ने इसकी जानकारी देते हुए परवीन बाबी को गर्व महसूस कराने की बात कही है, जिसमें बॉलीवुड असफल रहा था।

विस्तार

वसीम एस खान कर रहे फिल्म का निर्देशन

उर्वशी कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दिग्गज अभिनेत्री की बायोपिक के फोटोकॉल लॉन्च का हिस्सा बनने के लिए पहुंची थीं। अब उन्होंने फिल्म से जुड़ी अपडेट प्रशंसकों के साथ साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है। उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट का पहला पेज दिखाते हुए एक छोटी सी क्लिप साझा की है, जिसमें फिल्म के निर्देशक वसीम एस खान का नाम भी लिखा है। खान द्वारा निर्देशित इस अनटाइटल्ड बायोपिक को धीरज मिश्रा ने लिखा है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें पोस्ट

विस्तार

फिल्मी सफर के साथ फिल्म में दिखेगी निजी जिंदगी

उर्वशी ने इस पोस्ट के साथ लिखा, 'बॉलीवुड असफल रहा, लेकिन परवीन बाबी मैं आपको गर्व महसूस कराऊंगी। ओम नमः शिवाय। वाकई ये नया सफर जादूई है।' अभिनेत्री ने जो स्क्रिप्ट साझा की है, उसमें लिखा है कि यह फिल्म परवीन के फिल्मी सफर के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी बताएगी। यह उनकी जिंदगी के सुनहरे पलों को पर्दे के जरिए दुनिया के सामने पेश करेगी। इस फिल्म को लेकर उर्वशी काफी उत्साहित हैं।

विस्तार

प्रशंसक दे रहे अभिनेत्री को बधाई

उर्वशी के फिल्म की घोषणा करने के बाद से ही प्रशंसक उत्साहित हो गए हैं और बायोपिक के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं। कोई परवीन के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद कह रहा है तो कोई उर्वशी के लिए खुश है। एक ने लिखा, 'परवीन के रूप में आपको बड़े पर्दे पर देखने के लिए हम अपना उत्साह नहीं रोक सकते। यह निश्चित रूप से आपकी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक होगी।'

फिल्मी सफर

ऐसा रहा परवीन बाबी का सफर

परवीन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1972 में मॉडलिंग से की थी। इसके बाद 1973 में उन्होंने फिल्म 'चरित्र' से बॉलीवुड में कदम रखा और कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनीं। परवीन बाबी 'दीवार' (1975), 'अमर अकबर एंथनी' (1977), 'सुहाग' (1979) आदि फिल्मों में अपने प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं। आखिरी समय में परवीन अकेली थीं और 20 जनवरी 2005 को अपने घर में मृत मिली थी। 3 दिन तक अभिनेत्री का शव घर में पड़ा रहा था।