
क्या ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचीं उर्वशी रौतेला? सामने आई तस्वीर
क्या है खबर?
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत लगातार सुर्खियों में है।
अब अभिनेत्री का लेटेस्ट पोस्ट इशारा कर रहा है कि वह ऋषभ का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंची थीं।
दरअसल, बीते दिनों हुए सड़क हादसे के बाद इलाज के लिए पंत को हाल ही में मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में लाया गया है।
अब गुरुवार को उर्वशी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल स्टोरी पर उसी अस्पताल की तस्वीर साझा की, जिसमें पंत भर्ती हैं।
उर्वशी
लगातार ट्रोल हो रहीं उर्वशी
उर्वशी ने इस पोस्ट पर कोई कैप्शन नहीं लिखा है, लेकिन फिर भी यूजर्स का कहना है कि वह ऋषभ से मिलने से अपने आपको रोक नहीं सकी।
गौरतलब है कि जब से ऋषभ का एक्सीडेंट हुआ है तब से ही आए दिन उर्वशी को ट्रोल किया जा रहा है।
बता दें, 30 दिसंबर को दिल्ली से घर जाते वक्त ऋषभ पंत की गाड़ी का भयानक एक्सीडेंट हुआ था, जिसे बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ट्विटर पोस्ट
उर्वशी को ट्रोल कर रहे लोग
This is mental harrasment. If a man did this, he'd either be in jail or have a Netflix crime documentary in his name. pic.twitter.com/q2f4BmK7Xk
— Sagar (@sagarcasm) January 5, 2023