Page Loader
उर्वशी रौतेला ने फर्जी खबर फैलाने वाले को भेज दिया कानूनी नोटिस, जानिए पूरा मामला 
उर्वशी रौतेला ने फर्जी खबर फैलाने वाले को भेजा नोटिस (तस्वीर: इंस्टा/@urvashirautela)

उर्वशी रौतेला ने फर्जी खबर फैलाने वाले को भेज दिया कानूनी नोटिस, जानिए पूरा मामला 

लेखन मेघा
Apr 23, 2023
03:18 pm

क्या है खबर?

उर्वशी रौतेला अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों अभिनेत्री अखिल अक्किनेनी के साथ अपनी अगली फिल्म 'एजेंट' की शूटिंग कर रही हैं। हाल ही में फर्जी खबर फैलाई जा रही थी कि अखिल ने शूटिंग के दौरान अभिनेत्री को प्रताड़ित किया है। अब इस मामले में उर्वशी ने कड़ा कदम उठाते हुए ऐसे करने वाले को कानूनी नोटिस भेजा है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी है।

विस्तार

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले उमैर संधू ने उर्वशी और अखिल की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए अभिनेत्री को प्रताड़ित करने की बात लिखी थी। संधू ने लिखा, 'यूरोप में एजेंट के गाने की शूटिंग के दौरान अखिल ने उर्वशी को प्रताड़ित किया है। अभिनेत्री के अनुसार, अभिनेता बहुत ही बचकानी हरकत करते हैं इसलिए वह उनके साथ काम करने में असहज महसूस करती हैं।' अब इसी मामले पर अभिनेत्री ने कानूनी कार्रवाई करने का कदम उठाया है।

बयान

उर्वशी ने पोस्ट साझा कर दी जानकारी

उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर संधू की बातों को गलत और झूठा करार दिया है। उन्होंने लिखा, 'मानहानि का लीगल नोटिस मेरी टीम की ओर से आपको भेज दिया गया है। निश्चित रूप से मैं, आप जैसे अभद्र पत्रकार, आपके नकली और हास्यास्पद ट्वीट से असंतुष्ट हूं। आप मेरे आधिकारिक प्रवक्ता नहीं हैं और हां आप एक बहुत ही अपरिपक्व किस्म के पत्रकार हैं, जिन्होंने इन बातों से मुझे और मेरे परिवार को बेहद असहज कर दिया है।'

विस्तार

प्रशंसक कर रहे अभिनेत्री का समर्थन

इस पोस्ट के साथ ही उर्वशी ने संधू के ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी अपनी पोस्ट में साझा किया है, जिसमें उन्हें प्रताड़ित करने की झूठी बात लिखी गई है। उर्वशी के इस पोस्ट पर उन्हें प्रशंसकों की ओर से भी समर्थन मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत सही किया उर्वशी' तो दूसरे ने लिखा, चिंता मत करिए मैम, हम सभी आपके साथ हैं, हम हमेशा आपका समर्थन करेंगे और आपके साथ ऐसे ही खड़े रहेंगे।

विस्तार

संधू ने सेलिना को लेकर भी किया था आपत्तिजनक ट्वीट

संधू ने कुछ दिनों पहले ही सेलिना जेटली का नाम फरदीन खान और फिरोज खान से जोड़ते हुए एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद अभिनेत्री ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। सेलिना ने लिखा था, 'इस पोस्ट ने आपके मर्द बनने की जरूरत को पूरा किया होगा और आपको नपुंसकता का इलाज कराने की उम्मीद दी होगी।' बता दें कि इससे पहले भी संधू ने उर्वशी को लेकर एक ट्वीट कर उनके चरित्र पर सवाल उठाए थे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

'एजेंट' पैन इंडिया फिल्म है, जिसमें उर्वशी की जोड़ी अखिल के साथ बनी है और ममूटी भी इसका अहम हिस्सा हैं। यह एक इंडियन स्पाई-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सुरेंद्र रेड्डी ने किया है। फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।