उर्मिला मातोंडकर ने झेला नेपोटिज्म, बोलीं- बॉलीवुड ने मुझे कभी 'आइटम गर्ल' से ज्यादा नहीं समझा
क्या है खबर?
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में अपनी अदाकारा का लोहा मनवाया है।
निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ उन्होंने कई फिल्में कीं और उनकी फिल्मों पर दर्शकों ने जमकर प्यार भी लुटाया।
भले ही उर्मिला ने कई हिट फिल्में दी, लेकिन वो कभी बॉलीवुड की बड़ी हीरोइनों की फेहरिस्त में शुमार नहीं रहीं।
हाल ही में उर्मिला ने इसका कारण मीडिया को बताया।
आइए जानें उन्होंने क्या कुछ कहा।
निशानाे
उर्मिला ने मीडिया पर साधा निशाना
'सत्या' की री-रिलीज के मौके पर उर्मिला ने राम गोपाल वर्मा के साथ लड़ाई की खबरों को महज अफवाह बताया।
उन्होंने कहा कि वो नेपोटिज्म का शिकार हुई थीं, जिसकी वजह से उनके करियर पर असर पड़ा।
उर्मिला बोलीं, "कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा होने के बावजूद 90 के दशक की मीडिया सिर्फ और सिर्फ मेरे लुक और मेरी निजी जिंदगी पर बात करती थी। हर किसी को मेरी एक्टिंग छोड़कर मेरी जिंदगी के हर पहलु में दिलचस्पी रहती थी।"
निशाना
बॉलीवुड पर कसा तंज
उर्मिला कहती हैं, "पिंजर, 'कौन', 'एक हसीना थी' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम करने के बावजूद भी बॉलीवुड ने कभी मुझे एक आइटम गर्ल से ज्यादा नहीं समझा। मुझे इंडस्ट्री में सिर्फ एक आइटम गर्ल और सेक्स साइरन के तौर पर देखा जाता था। दअरसल, मैं इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती थी और इसी का खामियाजा मुझे भुगतना पड़ा था।
उर्मिला ने अपने पुराने साथी कलाकारों और राम गोपाल वर्मा संग फिर काम करने की इच्छा जाहिर की।
कबब
निर्देशक की तारीफ में क्या बोलीं उर्मिला?
उर्मिला ने कहा, "वर्मा भारत के बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में कलाकारों से लेकर संगीत निर्देशकों तक तमाम नई प्रतिभाओं को पहचाना और उनका करियर सवांरा है। वो सिनेमा की एक संस्था है। अगर सही मौका मिला तो मैं मनोज बाजपेयी और राम गोपाल वर्मा के साथ एक बार फिर काम करना पसंद करूंगी।"
उर्मिला की सबसे बड़ी फिल्में 'रंगीला', 'एक हसीना थीं', 'भूत' और 'सत्या' थी। इन तीनों ही फिल्मो के निर्देशक वर्मा थे।
पिछली फिल्म
पिछली बार इस फिल्म में नजर आई थीं उर्मिला
उर्मिला आखिरी बार इरफान खान की 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'ब्लैकमेल' में दिखी थीं। वह फिल्म के गाने 'बेवफा ब्यूटी' पर थिरकती दिखी थीं। बतौर अभिनेत्री उनकी आखिरी फिल्म 2005 में आई 'मैंने गांधी को नहीं मारा' थी।
काफी समय से खबरें आ रही हैं कि वह जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करेंगी।
उर्मिला की निजी जिंदगी की बात करें तो पिछले साल मोहसिन अख्तर मीर के साथ उनके तलाक की खबराें ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं।