
उर्मिला मातोंडकर OTT से कर रही हैं वापसी, ऐक्शन वेब सीरीज 'तिवारी' का किया ऐलान
क्या है खबर?
उर्मिला मातोंडकर अभिनय की दुनिया में अपने कमबैक के लिए तैयार हैं। छोटे पर्दे पर कुछ समय के लिए उनकी सक्रियता को छोड़ दें तो वह लंबे समय से नजर नहीं आई हैं।
अब वह दर्शकों के बीच फिर से आने वाली हैं। उर्मिला OTT शो के जरिए अपना कमबैक कर रही हैं।
सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली वेब सीरीज 'तिवारी' का पोस्टर शेयर किया।
आइए, जानते हैं उर्मिला के इस शो के बारे में अन्य जानकारी।
पोस्ट
उर्मिला ने इंस्टाग्राम पर की कमबैक की घोषणा
उर्मिला ने पोस्टर शेयर किया है। इस वेब सीरीज का निर्देशन सौरभ वर्मा कर रहे हैं।
पोस्टर में उर्मिला ऐक्शन अंदाज में नजर आ रही हैं। 90 की दशक में अपने ग्लैमर से राज करने वालीं उर्मिला को इस अंदाज में देखना दिलचस्प होगा।
पोस्टर के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अपने कमबैक और डिजिटल डेब्यू 'तिवारी' का पहला लुक शेयर करके मैं काफी उत्साहित हूं। यह मेरा वादा था कि मैं कमबैक किसी नए और चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट से करूंगी।'
निर्देशक
50 स्क्रिप्ट ठुकराने के बाद चुना 'तिवारी'
शो के निर्देशक सौरभ वर्मा ने ई-टाइम्स से इस प्रोजक्ट पर बातचीत की। शो में उर्मिला काफी ऐक्शन करती नजर आएंगी। वह इसके लिए ट्रेनिंग भी ले रही हैं।
सौरभ ने कहा, "उर्मिला की अपनी एक विरासत है। इससे मेरी जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। उर्मिला ने मुझे बताया था कि पिछले 5-7 साल में उन्हें 50 से ज्यादा स्क्रिप्ट ऑफर हुए थे। इस प्रोजेक्ट के लिए उनका हामी भरना मेरा आत्मविश्वास बढ़ाता है।"
लोकप्रियता
'90 के दशक में इन फिल्मों से लोकप्रिय हुईं उर्मिला
उर्मिला ने अभिनय की शुरुआत दक्षिण भारतीय सिनेमा में बाल कलाकार के रूप में की थी।
उन्होंने बॉलीवुड में 1991 की फिल्म 'नरसिम्हा' से डेब्यू किय। 1992 में वह शाहरुख खान के साथ 'चमत्कार' में नजर आईं।
हालांकि, उन्हें लोकप्रियता 1995 की फिल्म 'रंगीला' से मिली।
1997 की फिल्म 'जुदाई' में उनके काम को काफी सराहा गया। 'सत्या' और 'चाइना गेट' जैसी फिल्मों से उनकी लोकप्रियता और बढ़ी।
वह 'लज्जा', 'पिंजर', 'एक हसीना थी', जैसी लोकप्रिय फिल्मों का हिस्सा रहीं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
2019 में उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर मुंबई नॉर्थ से लोकसभा चुनाव लड़ा। हालांकि, इसमें वह हार गईं। उसी साल उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद 2020 में उन्होंने उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना जॉइन की।
अन्य अभिनेत्रियां
'90 की इन अभिनेत्रियों ने भी OTT से किया कमबैक
90's की कई अभिनेत्रियां OTT से अपना कमबैक कर चुकी हैं।
सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज 'आर्या' से कमबैक किया था। इस सीरीज का तीसरा सीजन जल्द आने वाला है।
रवीना टंडन नेटफ्लिक्स के शो 'अरण्यक' में नजर आई थीं। माधुरी दीक्षित ने भी नेटफ्लिक्स के शो 'द फेम गेम' से अपनी वापसी की।
करिश्मा कपूर ZEE5 के शो 'मेंटलहुड' में दिखाई दी थीं।
सोनाली बेंद्र की 'द ब्रोकन न्यूज' इसी साल जून में ZEE5 पर रिलीज हुई थी।