'छावा' ही नहीं, विक्की कौशल की इन फिल्मों को भी IMDb पर मिली शानदार रेटिंग
क्या है खबर?
अभिनेता विक्की कौशल आजकल अपनी फिल्म 'छावा' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। उनकी इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था।
टिकट खिड़की पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज बने विक्की ने भी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया।
इंटरनेट मूवी डाटाबेस (IMDb) पर भी उनकी इस फिल्म काे 8.1 रेटिंग मिली है।
आइए जानें अभिनेता की उन फिल्मों के बारे में, जो IMDb पर बेहद लोकप्रिय हैं।
#1
'सरदार उधम'
IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग विक्की की फिल्म 'सरदार उधम' को मिली है। यह 8.3 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर है। इसके जरिए विक्की ने एक बार फिर यह साबित कर दिया था कि उनके अभिनय का कोई सानी नहीं है।
निर्देशक शूजित सरकार की इस फिल्म में विक्की ने स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी उधम सिंह का किरदार पर्दे पर जीवंत किया था।
5 राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और MX प्लेयर पर मौजूद है।
#2
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'
विक्की की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था, बल्कि यह फिल्म विक्की के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी।
देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म में विक्की के अभिनय ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे। यामी गौतम और परेश रावल भी इसका हिस्सा थे।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली है।
यह फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।
#3
'मसान'
जिस तरह आज हर छोटे कस्बे या गांव में शहर बनने की एक कसक है, उसी तरह उनमें रहने वाली आम जिंदगियों में भी उसकी बेड़ियों को तोड़ने की ललक है। ऐसी ही कहानी कहती है 'मसान', जिसमें ऋचा चड्ढा के साथ-साथ विक्की ने भी अपने अभिनय से समीक्षकों का दिल जीत लिया।
दुनियाभर के फिल्म समारोहों में 'मसान' ने खूब तारीफें लूटीं।
IMDb पर इसे 8.1 रेटिंग दी गई है। जियो हॉटस्टार और यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है।
#4
'सैम बहादुर'
विक्की के करियर की शानदार फिल्मों की बात हो और 'सैम बहादुर' का जिक्र न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है।
इस फिल्म में उन्होंने भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया और हमेशा की तरह विक्की अपने किरदार में रमे नजर आए।
सैन्य अधिकारी वाला रौब, दूरदर्शिता, निर्णय क्षमता, चाल-ढाल और बातचीत करने का अंदाज, हर मामले में विक्की कौशल ने करिश्मा दिखाया।
ZEE5 पर मौजूद इस फिल्म को IMDb पर 7.7 रेटिंग मिली है।