Page Loader
OTT पर इस महीने होगा धमाका, 'ताली' से 'गन्स एंड गुलाब्स' तक, आएंगी ये वेब सीरीज
OTT पर मचेगी धूम, इस महीने रिलीज हो रहीं ये वेब सीरीज

OTT पर इस महीने होगा धमाका, 'ताली' से 'गन्स एंड गुलाब्स' तक, आएंगी ये वेब सीरीज

Aug 08, 2023
09:00 pm

क्या है खबर?

अगस्त के महीने में जहां रुपहले पर्दे पर 'ओह माय गॉड 2' से लेकर 'गदर 2' तक कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, वहीं OTT पर भी खूब धमाल मचने वाला है। कई लोकप्रिय और चर्चित वेब सीरीज दर्शकों के बीच आने वाली हैं, जिनमें से कुछ का इंतजार तो दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। 'मेड इन हेवन 2' से लेकर 'द कश्मीर फाइल्स: अनरिपोर्टेड' तक कई सीरीज OTT पर दस्तक दे रही हैं। यहां देखिए पूरी लिस्ट।

#1

'मेड इन हेवन 2'

2019 में आई वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' ने दर्शकों के दिलों पर खूब राज किया। इसमें जिम सरभ, शोभिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर और कल्कि कोचलिन नजर आई थीं। इसे एमी पुरस्कार में नामांकन भी मिल चुका है। प्रशंसकों को इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था, जो कि बहुत जल्द दस्तक देने वाला है। 'मेड इन हेवन सीजन 2' में शोभिता और अर्जुन फिर नजर आने वाले हैं। यह 10 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।

#2

'कमांडो'

विपुल अमृतलाल शाह की इस एक्शन सीरीज को लेकर भी दर्शक बड़े उत्साहित हैं। 'कमांडो' में नए एजेंटों, नए खतरों और नए मिशन से मुलाकात होगी। शो में प्रेम, अदा शर्मा, वैभव तत्ववादी, श्रेया सिंह चौधरी, अमित सियाल और तिग्मांशु धूलिया अहम किरदारों में नजर आएंगे। सीरीज की कहानी में भारतीय जासूस पाकिस्तान एक मिशन के लिए जाता है और वहां जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है। यह 11 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है।

#3

'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड'

पिछले साल 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी सफल फिल्म देने वाले विवेक अग्निहोत्री अब इसकी नॉन-फिक्शन सीरीज लेकर आ रहे हैं। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का दुख पर्दे पर लाने वाली 'द कश्मीर फाइल्स' की यह सीरीज अब लोगों को उन घटनाओं की और गहरी काली सच्चाई दिखाने के लिए तैयार है। पिछले दिनों अग्निहोत्री की पत्नी और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने कहा था कि इस सीरीज की कहानियां दर्शकों को झकझोर देगी। यह 11 अगस्त को ZEE5 पर आएगी।

#4

'ताली'

सुष्मिता सेन पिछले काफी समय से वेब सीरीज 'ताली' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। यह सीरीज जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी। इसमें किन्नर और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीगौरी सावंत की कहानी दिखाई जाएगी। उनकी भूमिका सुष्मिता अदा करेंगी। सीरीज के ट्रेलर में उनकी दमदार झलक दिख चुकी है। रवि जाधव ने इस सीरीज का निर्देशन किया है। सुष्मिता की सीरीज 'आर्या 3' भी इसी साल के अंत में आएगी।

#5

'गन्स एंड गुलाब्स'

राजकुमार राव पिछले काफी समय से सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें 90 के दशक को दिखाया गया है। यह एक एक्शन थ्रिलर सीरीज होगी, जिसमें राजकुमार के साथ जाने-माने अभिनेता दुलकर सलमान और आदर्श गौरव अहम भूमिका में नजर आएंगे। क्राइम और ड्रामा से भरपूर यह सीरीज आप 18 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 'गन्स एंड गुलाब्स' की कहानी एक शहर गुलाबगंज की है। इसका निर्देशक राज और डीके ने किया है।

#6

'द जेंगाबुरु कर्स'

यह भारत की पहली क्लाइमेट फिक्शन थ्रिलर सीरीज है। निर्देशक नील माधब पांडा ने इसमें एक ऐसी काल्पनिक कहानी दिखाने की कोशिश की है, जो जलवायु परिवर्तन की पृष्ठभूमि पर बनी है। कहानी शुरू होती है प्रिया से, जो लंदन में काम करती है। उसके पिता रहस्यमय तरीके से लापता हो जाते हैं। ऐसे में प्रिया उन्हें ढूंढने की कोशिश करती है। इस दौरान उसके साथ कई अजीब चीजें होती हैं। यह सीरीज 9 अगस्त को साेनी लिव पर आएगी।